{"_id":"691804eb59e9811af0056543","slug":"mosquito-bites-remedies-get-instant-relief-with-these-home-remedies-2025-11-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mosquito Bites Remedies: चेहरे पर मच्छर के दाने? इन 5 घरेलू नुस्खों से 10 मिनट में त्वचा दिखेगी एकदम चमकदार","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Mosquito Bites Remedies: चेहरे पर मच्छर के दाने? इन 5 घरेलू नुस्खों से 10 मिनट में त्वचा दिखेगी एकदम चमकदार
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Sat, 15 Nov 2025 11:29 AM IST
सार
Mosquito Bites Remedies: मच्छर के काटने से त्वचा पर लाल दाने, खुजली, जलन और सूजन होना आम बात है। खासकर चेहरे और हाथ-पैर की त्वचा सबसे जल्दी प्रभावित होती है। कुछ घरेलू नुस्खे इस समस्या से जल्दी आराम दिला सकते हैं।
विज्ञापन
1 of 6
चेहरे पर दाने
- फोटो : Adobe
Link Copied
Mosquito Bites Remedies : मौसम बदलते ही मच्छर परेशान करने लगते हैं। रात में मच्छरों के भिनभिनाने से नींद नहीं आती और उनके काटने से त्वचा पर सूजन व दाने परेशान करते हैं। ऐसे में त्वचा अपना निखार खोने के साथ ही मच्छरों के काटने से खुजली, दानों और लाल चकत्तों से भर जाती है। लोग मच्छर मारने के विकल्प तो तलाश लेते हैं लेकिन चेहरे पर मच्छरों के काटने के निशान बरकरार रहते हैं।
मच्छर के काटने से त्वचा पर लाल दाने, खुजली, जलन और सूजन होना आम बात है। खासकर चेहरे और हाथ-पैर की त्वचा सबसे जल्दी प्रभावित होती है। ऐसे में दवाइयों की जरूरत हर बार नहीं पड़ती। कुछ आसान घरेलू नुस्खे इस समस्या से जल्दी राहत दिला सकते हैं। ये स्किन-फ्रेंडली, सुरक्षित और तुरंत असर देने वाले हैं। हालांकि यदि दाने बहुत सूज रहे हों, पस बन रहा हो, या तेज एलर्जी हो रही हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
Trending Videos
2 of 6
Ice cube
- फोटो : Adobe stock
घरेलू नुस्खे जो मच्छर के दानों में देंगे तुरंत राहत
बर्फ की सिकाई
बर्फ एक प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी की तरह काम करती है। मच्छर काटने पर तुरंत राहत का सबसे आसान तरीका बर्फ की सिकाई है। इसके लिए एक साफ कपड़े में बर्फ लपेटें। फिर 5 से 7 मिनट प्रभावित जगह पर रखें। ऐसा दिन में दो-तीन बार दोहराएं। ऐसा करने से लालिमा और सूजन तुरंत कम होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
एलोवेरा जेल लगाने के फायदे
- फोटो : Freepik.com
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में ऐंटीसेप्टिक और त्वचा को शांत करने वाले गुण होते हैं। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाने और हीलिंग दोनों एक साथ करता है। ताजा एलोवेरा लें या मार्केट का शुद्ध जेल प्रभावित अंग में लगाएं। 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में पानी से धो सकते हैं। यह जलन, खुजली और सूजन कम करता है तथा त्वचा को ठंडक देता है।
4 of 6
हल्दी
- फोटो : freepik.com
हल्दी और गुलाबजल पेस्ट
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और गुलाबजल त्वचा को शांत करता है। एक चम्मच हल्दी में थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें और दाने पर लगाएं। इसका फायदा है कि लाल दाने जल्दी सूखते हैं और निशान भी हल्के होते हैं।
विज्ञापन
5 of 6
शहद
- फोटो : iStock
शहद
शहद नेचुरल एंटीसेप्टिक है। शहद त्वचा को संक्रमण से बचाता है और खुजली कम करता है। इसके उपयोग के लिए थोड़ा सा शहद दाने पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। इससे त्वचा को सुकून और एंटीबैक्टीरियल प्रोटेक्शन दोनों मिलता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।