Hair Care Tips: हेयर कलर में बदलाव से लुक पूरी तरह से बदल जाता है, इसी कारण युवाओं के बीच में अब हेयर कलर कराने का काफी क्रेज है। लोग कुछ-कुछ समय के अंतराल पर हेयर कलर कराते हैं, जिससे उनका लुक पूरा बदल जाता है और काफी स्टाइलिश दिखने लगता है।
पर, कई बार ये कलर ज्यादा दिन तक टिकता नहीं है, जिसके पीछे की वजह आपके द्वारा की गई गलती हो सकती है। इसी के चलते आज हम आपको दो ऐसे प्वाइंट्स के बारे में बताएंगे, जिनका ध्यान आपको हेयर कलर कराने के बाद अवश्य रखना है, वरना आपका पैसा बर्बाद होने से कोई रोक नहीं पाएगा।
2 of 7
हेयर कलर के बाद बाल कब धोएं
- फोटो : Adobe stock
हेयर कलर के बाद बाल कब धोएं
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर हेयर कलर के बाद बालों को धोना कब चाहिए। तो आपको बता दें कि यदि आप हेयर कलर के अगले दिन ही बाल धो लेंगे तो इससे ये सही से सेट नहीं हो पाएगा, और ज्यादा दिन तक टिकेगा नहीं।
3 of 7
हेयर कलर के बाद बाल कब धोएं
- फोटो : Adobe stock
दरअसल, हेयर कलर में मौजूद तत्वों को सेट होने में थोड़ा समय लगता है। इसमें आसानी से तकरीबन 2 से 3 दिन लग सकते हैं। इसलिए हेयर कलर कराने के कम से कम 3 दिन बाद तक अपने बालों को न धोएं। ऐसा करने से ये लंबे समय तक बालों में टिका रहेगा।
4 of 7
हेयर कलर के बाद बालों में तेल कब लगाना है ?
- फोटो : Adobe stock
हेयर कलर के बाद बालों में तेल कब लगाना है ?
ये भी जानना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि हेयर कलर की वजह से बाल काफी हद तक ड्राई हो जाते हैं, ऐसे में सिर्फ तेल ही है जो बालों और स्कैल्प की नमी को बरकरार रख सकता है। कलरिंग के बाद बाल अक्सर ड्राय हो जाते हैं, तेल उन्हें नमी और पोषण देता है।
5 of 7
हेयर कलर के बाद बालों में तेल कब लगाना है ?
- फोटो : Adobe stock
हेयर कलर के बाद यदि सही समय और मौके पर बालों में तेल लगाया जाए तो ये स्कैल्प को भी रिलैक्स करता है और बालों का रूखापन कम करता है। हेयर कलर कराने के बाद आपको बालों में कम से कम तीन दिन बाद ही तेल लगाना चाहिए। तेल लगाते समय कुछ बातों का ध्यान भी आपको रखना है, जोकि निम्न हैं---