Skin Care Tips: मेकअप करने से चेहरे पर निकल आते हैं पिंपल्स तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना बिगड़ जाएगी रंगत
यदि मेकअप करने के बाद आपके चेहरे पर भी मुंहासे निकल आते हैं तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें। वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
मेकअप लगाने से पहले अपना चेहरा अच्छी तरह से फेसवॉश से साफ करें। यह स्किन से ऑयल और गंदगी को हटाता है। चेहरा साफ करने के बाद स्किन को हाइड्रेट करने के लिए नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइजर का उपयोग करें। प्राइमर एक बैरियर की तरह काम करता है और मेकअप को स्किन में समाने से रोकता है।
सही मेकअप प्रोडक्ट्स का चयन करें
चेहरे के लिए हमेशा ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो पोर्स को ब्लॉक न करें। ऑयली स्किन के लिए ऑयल-फ्री और मैट फिनिश वाले फाउंडेशन चुनें। ज्यादा लेयरिंग और हैवी मेकअप करने से बचें। यह स्किन पर दबाव डालता है और पिंपल्स का कारण बन सकता है। पुराने और एक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।
मेकअप ब्रश और स्पंज को साफ रखें
ब्रश और स्पंज को हफ्ते में कम से कम एक बार साफ करें। इनमें गंदगी और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं, जो पिंपल्स का कारण बनते हैं। अगर आपकी स्किन संवेदनशील है, तो डिस्पोजेबल अप्लायर्स का उपयोग करें।
मेकअप हटाना न भूलें
सोने से पहले हमेशा अपना मेकअप हटा लें। मेकअप को रातभर स्किन पर छोड़ने से पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं। मेकअप हटाने के लिए नारियल तेल, माइसेलर वॉटर, या ऑयल-फ्री मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें। मेकअप हटाने के बाद फेसवॉश का उपयोग करें ताकि स्किन पूरी तरह से साफ हो सके।