सब्सक्राइब करें

आंखों के भीतरी कोने से ना लगाएं काजल, वर्ना बाद में पछताना पड़ेगा

रूपायन, अमर उजाला Updated Sun, 21 Jan 2018 10:25 AM IST
विज्ञापन
Tips To Apply Kajal Or Eye Liner Properly
Kajal

किसी भी तरह का मेकअप हो। किसी भी मौके के लिए हो। आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काजल जरूरी है। इससे आंखों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है, मगर गलत ढंग से लगाया गया काजल पूरे चेहरे का सौंदर्य भी बिगाड़ देता है। इसलिए काजल लगाने का सही तरीका जानना जरूरी है।



आगे की स्लाइड्स नें जानें ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप अपने आंखों पर लगे काजल को फैलने से रोक सकती हैं...

Trending Videos
Tips To Apply Kajal Or Eye Liner Properly
Kajal

- चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। ऑयली पलकों से अतिरिक्त ऑयल खत्म करने के लिए आप आंखों के आस-पास टोनर से साफ करें। इससे आपकी आंखों की चमक ज्यादा समय तक बनी रहेगी।

-अधिकतर महिलाएं काजल को आंखों के भीतरी कोने से बाहर की तरफ लगाती हैं। हमारी आंखों का भीतरी कोना गीला होने के कारण इस तरीके से काजल पेंसिल गीली हो जाती है, इसलिए काजल को बाहरी तरफ से लगाते हुए अंदर के कोने की तरफ ले जाएं। जैसे-जैसे आप भीतर के कोने की तरफ बढ़ने लगे, वैसे-वैसे काजल के स्ट्रोक को कम करती जाएं।

-अपनी आंखों के काजल को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए काजल के रंग के शेड का ही आईशैडो का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक फ्लैट ब्रश लें और उस पर आईशैडो लेकर काजल पर इस्तेमाल करें। ऐसा करने से काजल अपनी जगह पर टिका रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Tips To Apply Kajal Or Eye Liner Properly
Kajal

-आंखों से पानी निकलने से भी आपका काजल फैल जाता है। ऐसे में आप जेल आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्रश की मदद से काजल लगाने से आपकी आंखें सुपर स्टिक हो जाती हैं और आपकी आंखों का काजल स्मजप्रूफ हो जाता है।

-अगर आपकी आंखों से अधिक पानी निकलता हो, तो काजल को भीतरी कोनों पर लगाना छोड़ दें, क्योंकि भीतरी कोने पर काजल लगाने से यह अधिक फैल जाता है। काजल के डार्क कोर्ट को बीच में लगाएं और फिर उसे बाहरी तरफ को लगाएं और भीतरी तरफ को हल्का लगाएं। ऐसा करने से काजल फैलेगा भी नहीं और यह इकसार लगेगा।

- आपकी नाक के अलावा आपकी पलकों और आंखों के कोनों पर भी ऑयल निकलता है, जिसे आप पाउडर से टच-अप करके काजल को फैलने से रोक सकती हैं।

Tips To Apply Kajal Or Eye Liner Properly
Kajal

-काजल को फैलने से रोकने के लिए आंखों को साफ करने के लिए रूई हमेशा अपने साथ रखें या वेट टिश्यू पेपर की मदद से आंखों के कोनों से आने वाला अतिरिक्त काजल या पानी को आप साफ कर सकती हैं। 

अगर ऊपर बताए गए ट्रिक्स का सही ढंग से इस्तेमाल करने के बाद भी आपका काजल फैल रहा है या सही तरीके से नहीं लग पा रहा है, तो फिर यह समझ लीजिए कि आप गलत काजल का इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसे में आपको इस्तेमाल करना चाहिए वॉटरप्रूफ काजल, जो बिल्‍कुल भी फैलता नहीं है और लंबे समय तक टिका भी रहता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all fashion news in Hindi related to fashion tips, beauty tips, fashion trends etc. Stay updated with us for all breaking news from fashion and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed