Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। बहुत से लोग तो इस दिन को अपने परिवार के साथ मिलकर मनाते हैं, तो वहीं बहुत से लोग अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं। बात करें कपल्स की तो लड़कों को इस दिन के लिए ज्यादा तैयारी नहीं करनी पड़ती है, लेकिन लड़कियां इसके लिए कई-कई दिन पहले से तैयारी शुरू कर देती हैं।
Valentine Day 2025: लड़कियों को खास दिन के लिए इस तरह करनी चाहिए त्वचा की देखभाल
यदि आप चाहती हैं कि वैलेंटाइन डे के दिन आपका चेहरा खिला-खिला रहे तो अभी से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना शुरू कर दें। यहां हम आपको स्किन केयर करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं।
त्वचा को गहराई साफ करें
यदि आप चाहती हैं कि वैलेंटाइन डे के दिन चेहरा चमकता रहे तो दिन में दो बार चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। इसके लिए माइल्ड फेसवॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करें, ताकि स्किन से धूल-मिट्टी और ऑयल हट सके।
स्क्रबिंग है जरूरी
वैलेंटाइन डे में अभी एक हफ्ता बाकी है। ऐसे में त्वचा की गंदगी को हटाने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है, ताकि डेड स्किन निकल जाए और त्वचा स्मूथ दिखे। इसके लिए आप चाहें तो होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि दो बार से ज्यादा स्क्रब का इस्तेमाल न करें। ।
फेस पैक लगाएं
वैलेंटाइन डे से 2-3 दिन पहले कोई नेचुरल फेस पैक लगाएं, जिससे आपकी त्वचा ग्लो करे। फेसपैक का इस्तेमाल स्किन टाइप के हिसाब से करें। जैसे कि बेसन + दही + हल्दी फेस पैक का फेसपैक तब लगाएं, जब ग्लोइंग स्किन चाहिए हो। यदि स्किन ऑयली है तो मुल्तानी मिट्टी + गुलाब जल इस्तेमाल करें। चेहरा दमकाने के लिए एलोवेरा + शहद + नींबू फेस पैक इस्तेमाल करें।
लिप केयर
चेहरे के साथ यदि आप होंठों का ध्यान भी रखेंगी तो वैलेंटाइन डे के दिन आपके होंठ गुलाबी दिखेंगे। इसके लिए सोने से पहले गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में भिगोकर लगाएं। इसका इस्तेमाल आप हर दिन कर सकती हैं। समय-समय पर लिप बाम का इस्तेमाल कके अपने होंठों का ध्यान रखें।