Kurti Styling: लड़कियां अक्सर अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ही अपने कपड़ों का चुनाव करती हैं। ऐसे में कपड़ों का चुनाव करना उनके लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होता है। पतली लड़कियों के लिए ड्रेस का सही चुनाव करना न केवल उनके लुक के लिए जरूरी है, बल्कि उनके कॉन्फिडेंस के लिए भी काफी जरूरी है। पतली लड़कियां अगर अपनी स्टाइलिंग पर ध्यान न दें तो कुछ ड्रेसेज उनके लुक को और दुबला दिखा सकती है। वहीं, सही स्टाइलिंग उनके लुक में चार-चांद भी लगा सकती है। ऐसे में बॉडी टाइप के हिसाब से सही कुर्ती पहननी बहुत जरूरी होती है। तो आज की इस खबर में हम आपको बॉडी टाइप के हिसाब से कुर्ती स्टाइलिंग के टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके लुक को पूरी तरह बदलने में मदद करेगा। आइए जानते हैं।
Kurti For Skinny Girls: पतला शरीर होने की वजह से नहीं पहन पातीं एथनिक ड्रेस? इन कुर्तियों को करें ट्राई
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 08 Feb 2025 12:16 PM IST
सार
Kurti: पतली लड़कियां अगर अपनी स्टाइलिंग पर ध्यान न दें तो कुछ ड्रेसेज उनके लुक को और दुबला दिखा सकती है। वहीं, सही स्टाइलिंग उनके लुक में चार-चांद भी लगा सकती है। ऐसे में बॉडी टाइप के हिसाब से सही कुर्ती पहननी बहुत जरूरी होती है।
विज्ञापन