सब्सक्राइब करें

Kurti For Skinny Girls: पतला शरीर होने की वजह से नहीं पहन पातीं एथनिक ड्रेस? इन कुर्तियों को करें ट्राई

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 08 Feb 2025 12:16 PM IST
सार

Kurti: पतली लड़कियां अगर अपनी स्टाइलिंग पर ध्यान न दें तो कुछ ड्रेसेज उनके लुक को और दुबला दिखा सकती है। वहीं, सही स्टाइलिंग उनके लुक में चार-चांद भी लगा सकती है। ऐसे में बॉडी टाइप के हिसाब से सही कुर्ती पहननी बहुत जरूरी होती है।

विज्ञापन
Kurti For Skinny Girls If You Can Not you wear ethnic dress Try these A line and Anarkali kurtis disprj
पतली लड़कियां पहन सकती हैं इस टाइप की कुर्ती - फोटो : इंस्टाग्राम

Kurti Styling: लड़कियां अक्सर अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ही अपने कपड़ों का चुनाव करती हैं। ऐसे में कपड़ों का चुनाव करना उनके लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होता है। पतली लड़कियों के लिए ड्रेस का सही चुनाव करना न केवल उनके लुक के लिए जरूरी है, बल्कि उनके कॉन्फिडेंस के लिए भी काफी जरूरी है। पतली लड़कियां अगर अपनी स्टाइलिंग पर ध्यान न दें तो कुछ ड्रेसेज उनके लुक को और दुबला दिखा सकती है। वहीं, सही स्टाइलिंग उनके लुक में चार-चांद भी लगा सकती है। ऐसे में बॉडी टाइप के हिसाब से सही कुर्ती पहननी बहुत जरूरी होती है।  तो आज की इस खबर में हम आपको बॉडी टाइप के हिसाब से कुर्ती स्टाइलिंग के टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके लुक को पूरी तरह बदलने में मदद करेगा। आइए जानते हैं।

Trending Videos
Kurti For Skinny Girls If You Can Not you wear ethnic dress Try these A line and Anarkali kurtis disprj
 ए-लाइन कुर्ती - फोटो : इंस्टाग्राम @footari_fashion

 ए-लाइन कुर्ती कर सकती हैं ट्राई
अगर आप कुर्ती में ज्यादा स्लिम न लगकर बैलेंस्ड और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो आपके लिए ए-लाइन कुर्ती काफी बेस्ट है। ए-लाइन कुर्ती आपको कंधों से फिटिंग देती है और नीचे से हल्की फ्लेयर में ओपन होती है। इसे पहनकर आपकी बॉडी फ्लोइंग और अट्रैक्टिव लगेगी। यह कुर्ती आज-कल काफी ट्रेंडिंग में भी है। ऐसे में आप इसे ट्राई कर सकती हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन
Kurti For Skinny Girls If You Can Not you wear ethnic dress Try these A line and Anarkali kurtis disprj
पतली लड़कियां पहन सकती हैं इस टाइप की कुर्ती - फोटो : instagram

फ्लेयर्ड अनारकली कुर्ती
आज-कल फ्लेयर्ड अनारकली का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। लड़कियां ज्यादातर किसी इवेंट में पहनने के लिए इस ड्रेस का खूब चुनाव कर रही हैं। यह कुर्ती आपको स्लिम लुक देने में काफी मदद करेगी। ऐसे में अगर आप किसी शादी या फिर फंक्शन में जा रही हैं तो फ्लेयर्ड अनारकली कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत भी लगेंगी।

Kurti For Skinny Girls If You Can Not you wear ethnic dress Try these A line and Anarkali kurtis disprj
पेप्लम कुर्ती - फोटो : इंस्टाग्राम@colour_of_threads

पेप्लम कुर्ती
अगर आप अपनी ड्रेस में थोड़ा वॉल्यूम ऐड करना चाहती हैं तो आप पेपलम कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। इसे आप जींस या फिर प्लाजो पेंट के साथ भी पेयर कर सकती हैं। यह हर बॉडी टाइप को काफी ग्रेसफुल लुक देता है। यही नहीं, लड़कियां आज-कल इस कुर्ती का खूब चुनाव कर रही हैं। ऐसे में आप भी इसे वियर कर सकती हैं

विज्ञापन
Kurti For Skinny Girls If You Can Not you wear ethnic dress Try these A line and Anarkali kurtis disprj
जैकेट के साथ स्टाइल करें कुर्ती - फोटो : इंस्टाग्राम@sambalpuri_kurti

जैकेट के साथ स्टाइल करें कुर्ती
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लड़कियां ऐसी ड्रेसेज का चुनाव करती हैं, जो उन पर बोझिल न बने। ऐसे में अगर आप भी ऐसी कुर्ती ट्राई करना चाहती हैं, जिस पर आपको दुपट्टा लेने की जरूरत न पड़े तो आप कुर्ती को जैकेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको काफी फैंसी लुक देगा।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed