Independence Day Bangles: 15 अगस्त के दिन हर ओर देशभक्ति की झलक देखने को मिलती है। जहां स्कूल-कॉलेज, दफ्तर और काॅलोनियों में ध्वजारोहण के बाद लहराता तिरंगा दिखाई देता है, वो वहीं देशभक्ति के गीत और नारे की गूंज जगह-जगह सुनाई देती है। ऐसे में आप अपने लुक से देशप्रेम की झलक दिखा सकती हैं। 15 अगस्त पर बच्चे के स्कूल फंक्शन पर जाना हो , या दफ्तर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का हिस्सा बनना हो, कहीं भी आप आजादी के जश्न को अपने लुक से दोगुना मजेदार बना सकती हैं। साड़ी या पारंपरिक परिधान के साथ ऐसी चूड़ियां, ज्वेलरी या एक्सेसरीज का चयन करें, जिसमें देशभक्ति दिखे।
Independence Day 2025: 15 अगस्त लुक को पूरा करें इन खूबसूरत तिरंगा चूड़ियों के साथ
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Fri, 15 Aug 2025 12:08 AM IST
सार
Independence Day Bangles: 15 अगस्त के मौके पर ऐसी चूड़ियां पहनें, जिसे देख हर कोई इंप्रेस हो जाए और समझ जाए कि आप आजादी का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।
विज्ञापन