सब्सक्राइब करें

Bollywood Karwa Chauth 2024: शिल्पा, रवीना या सोनम, करवा चौथ लुक से इन अभिनेत्रियों ने दी सभी को टक्कर

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 21 Oct 2024 11:56 AM IST
सार

इन सेलेब्स की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अभिनेत्रियों के करवा चौथ लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आइए तस्वीरों में देखें अनिल कपूर के घर की करवा चौथ पार्टी में शामिल हुईं अभिनेत्रियों की खूबसूरत तस्वीरें।  

विज्ञापन
Bollywood Karwa Chauth 2024 Party Shilpa Shetty Mira Rajput Sonam Kapoor Raveena Tandon Karwa Chauth Look
करवा चौथ - फोटो : Instagram

Bollywood Karwa Chauth 2024 Party: करवा चौथ का उत्साह लगभग सभी हिंदू महिलाओं में होता है। बड़े पर्दे पर नजर आने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी करवा चौथ को लेकर काफी उत्साहित होती हैं। हर साल बॉलीवुड की कुछ दिग्गज अभिनेत्रियां और अभिनेताओं की पत्नियां करवा चौथ के मौके पर एक जगह पर एकत्र होती हैं और मिलकर त्योहार मनाती हैं। इसी कड़ी में इस साल अनिल कपूर के घर पर करवा चौथ की पूजा का आयोजन हुआ, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा समेत, रवीना टंडन, नीलम कोठारी, मीरा राजपूत, महीप कपूर,  भावना पांडे और गीता बसरा समेत कई सेलेब्स ने साथ मिलकर करवा चौथ की पूजा की। 



इन सेलेब्स की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अभिनेत्रियों के करवा चौथ लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आइए तस्वीरों में देखें अनिल कपूर के घर की करवा चौथ पार्टी में शामिल हुईं अभिनेत्रियों की खूबसूरत तस्वीरें।  

Trending Videos
Bollywood Karwa Chauth 2024 Party Shilpa Shetty Mira Rajput Sonam Kapoor Raveena Tandon Karwa Chauth Look
रवीना टंडन - फोटो : Instagram

करवा चौथ की पूजा के लिए रवीना टंडन अनिल कपूर के घर पहुंची। इस मौके पर रवीना ने ऑफ व्हाइट लॉन्ग अनारकली गाउन पहना। फ्रंट स्लिट अनारकली में सुनहरे रेशमी धागों की बारीक कढ़ाई का काम किया गया था, जो उनके आउटफिट की सुंदरता को बढ़ा रहा था। अनारकली सूट पर रवीना ने लाल रंग का दुपट्टा साइड से लिया हुआ था। वहीं नीट स्लीक हेयर बन और मांग में सिंदूर लगाए रवीना काफी खूबसूरत दिख रही थीं। उन्होंने ज्वेलरी में इयररिंग्स, नोसरिंग और अंगूठियों से लुक को कंप्लीट किया। साथ ही मिनिमल मेकअप अप्लाई किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bollywood Karwa Chauth 2024 Party Shilpa Shetty Mira Rajput Sonam Kapoor Raveena Tandon Karwa Chauth Look
शिल्पा शेट्टी - फोटो : Instagram

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपने स्टाइलिश एथनिक लुक के लिए मशहूर हैं। करवा चौथ की पूजा में भी शिल्पा का वही स्टाइल दिखा। एथनिक को ग्लैम के साथ जोड़ते हुए शिल्पा ने लाल रंग की खूबसूरत बनारसी साड़ी को अपनाया। बनारसी साड़ी के साथ उन्होंने डीप वी नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज को कैरी किया। साथ में मल्टीकलर स्टोन चोकर से खुद को स्टाइल किया। शिल्पा इस लुक में बला की खूबसूरत दिख रही थीं।

Bollywood Karwa Chauth 2024 Party Shilpa Shetty Mira Rajput Sonam Kapoor Raveena Tandon Karwa Chauth Look
सोनम कपूर - फोटो : Instagram

सोनम कपूर भी पापा अनिल कपूर के घर करवा चौथ की पूजा के लिए पहुंची। सोनम इसके पहले करवाचौथ की मेहंदी लगवाते अपना वीडियो शेयर कर चुकी थीं। सोनम को अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए जाना जाता है। सोनम ने इस मौके पर खूबसूरत मिंट ग्रीन आउटफिट का चयन किया। मिंट ग्रीन कुर्ता नी लेंथ कुर्ते के साथ घेरदार स्कर्ट से खुद को स्टाइल किया। फ्रंट ओपन कुर्ता और स्कर्ट के साथ सोनम कपूर ने दुपट्टे को इस तरह से ड्रैप किया कि उनका आउटफिट इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक दे रहा था। 

विज्ञापन
Bollywood Karwa Chauth 2024 Party Shilpa Shetty Mira Rajput Sonam Kapoor Raveena Tandon Karwa Chauth Look
मीरा राजपूत - फोटो : Instagram

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर लाल रंग की ऑर्गेंजा साड़ी में नजर आईं। उन्होंने वी नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ खूबसूरत साड़ी को टीमअप किया था। मीरा मिनिमल मेकअप, कम एक्सेसरीज के साथ सादगी में भी काफी खूबसूरत दिख रही थीं।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed