जब वी मेट और लव आजकल फिल्म तो हर किसी ने देखी होगी। इसके डायरेक्टर इम्तियाज अली का जमकर नाम हुआ था। इम्तियाज अली बॉलीवुड के मशहूर और कामयाब डायरेक्टर में से एक हैं। फिल्मों से चर्चा बटोरने वाले इम्तियाज अली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, पर्सलन लाइफ में इम्तियाज अली की एक बेटी है इदा अली। जिसकी खूबसूरती इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
2 of 5
,imtiaz ali dauhter ida ali
- फोटो : instagram
इम्तियाज अली की बेटी का नाम इदा अली है। जो कि इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। इदा भी अपने पिता की तरह ही फिल्म डायरेक्ट करने में रुचि रखती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इदा मात्र 15 साल की उम्र से ही फिल्म डायरेक्शन के क्षेत्र में जुड़ गई थीं।
3 of 5
,imtiaz ali dauhter ida ali
- फोटो : instagram
भले ही इदा फिल्म डायरेक्शन में रुचि रखती हों और इससे जुड़ी हो। लेकिन उनकी अदाएं किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नही हैं। इंस्टाग्राम पर साझा उनकी तस्वीरों में वो अदाएं दिखाती नजर आती हैं। दोस्तों के साथ मस्ती करने से लेकर उनकी सिंगल तस्वीर में वो काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। वहीं इन तस्वीरों में वो अपने ब्वॉयफ्रेंड की वजह से चर्चा में हैं।
4 of 5
,imtiaz ali dauhter ida ali
- फोटो : instagram
डायरेक्टर पिता इम्तियाज अली की तरह इदा भी टैलेंटेड हैं। और उन्होंने शार्ट फिल्म लिफ्ट को डायरेक्ट किया है। वहीं जल्दी ही वो बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखने वाली हैं। इदा ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है। इदा अपने पिता की तरह ही टैलेंटेड हैं। उन्होंने अमेजन मिनी टीवी के लिए शार्ट फिल्म उलझे हुए की स्टोरी लिखी है। जिसमे संजना सांघी और अभय वर्मा ने एक्टिंग की है। इदा अपने पिता की राह पर ही चलते हुए राइटिंग और डायरेक्शन में नाम कमाना चाहती हैं।
5 of 5
,imtiaz ali dauhter ida ali
- फोटो : instagram
वहीं बात करें उनके ग्लैमरस लुक की तो बिकिनी से लेकर शार्ट्स और बैकलेस ड्रेस में उनका बोल्ड लुक नजर आता है। जिसे उनके फ्रेंड काफी पसंद करते हैं।