दिव्या खोसला कुमार सॉन्ग के साथ ही फिल्म में अपना एक्टिंग डिबेट भी कर चुकी हैं। एक बच्चे की मां होने के बावजूद वो अक्सर ही बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं। वहीं लोग उनके एथिनिक से लेकर बोल्ड लुक के फैंन बन जाते हैं। सत्यमेव जयते फिल्म से एक्टिंग में डिबेट कर चुकीं दिव्या खोसला इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। और अपने खूबसूरत लुक की तस्वीरें फैंस के लिए साझा करती रहती हैं। वहीं उनका फैशन सेंस भी कमाल का रहता है। चाहे वो लहंगा पहने नजर आएं या फिर मिनी बॉडीकॉन ड्रेस में, हर बार उनका स्टाइल अलग ही नजर आता है।
बात करें एथिनिक वियर की तो दिव्या खोसला साड़ी से ज्यादा लहंगा पहने दिखती हैं। वहीं उनकी लहंगे की च्वॉइस भी हर बार अलग होती है। पीले रंग के लहंगे में उनका लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ चोकर नेकपीस और बालों में गजरा लगाएं दिव्या ने मिनिमम मेकअप कैरी किया है। वहीं बात करें लहंगे की मैचिंग के थ्रेड वर्क से इस पूरे लहंगे पर वर्क किया गया है। जो काफी खूबसूरत दिख रहा है।
यहीं नहीं दिव्या हैवी एंब्रायडरी की बजाय हैवी फैब्रिक वाले लहंगे के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिखती हैं। काले रंग के प्रिंटेड छोटे से ब्लाउज के साथ अवॉर्ड शो में पहुंची दिव्या ने मल्टीकलर का लहंगा चुना था। जिसके साथ शियर फैब्रिक की ब्लैक चुनरी काफी खूबसूरत दिख रही थी। वहीं बालों में सेंटर पार्टेड लो बन और चांद बाली लुक को कंप्लीट करने के लिए काफी दिख रही थी।
लेटेस्ट फोटोशूट में दिव्या ने ऑरेंज कलर के लहंगे को चुना है। ब्राइडल काउचर में शामिल इस लहंगे के साथ दिव्या का मेकअप और ज्वैलरी काफी एंटीक है। मॉव कलर की लिपस्टिक के साथ एंटीक नेकपीस और यूनिक हेयरस्टाइल दिव्या को बेहद खूबसूरत बना रहे हैं।
वहीं रैंपवॉक के लिए दिव्या ने मल्टीकलर बीज शेड के इस लहंगे को चुना था। जिसके साथ बालों में गजरा और कुंदन नेकपीस पहने दिव्या का लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा था। दिव्या खोसला के इन खूबसूरत लहंगा लुक को कोई भी लड़की आसानी से कॉपी कर सकती हैं। जिसमे वो बिल्कुल परफेक्ट लुक में नजर आएगी।