सब्सक्राइब करें

Fashion Tips: चश्मे से लेकर घड़ी तक मर्दों को एक्सेसरीज पहनते समय नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अपराजिता शुक्ला Updated Thu, 23 Jun 2022 12:22 PM IST
विज्ञापन
how to wear accessories complete guide for men
ranveer singh - फोटो : instagram
loader
वो जमाना गया जब एक्सेसरीज केवल महिलाओं के लिए होती थी। अब पुरुष भी अपने कपड़ों से लेकर लुक्स तक पर पूरा ध्यान देते हैं। घड़ी, चश्मा, बेल्ट, ब्रेसलेट, टोपी इन सारी एक्सेसरीज को जमकर इस्तेमाल भी करते हैं। वहीं चश्मा, घड़ी और ब्रेसलेट जैसी चीजों को पहनें परफेक्ट लुक वाले मर्दों को महिलाएं भी काफी पसंद करती हैं। लेकिन इन सारी एक्सेसरीज को पहनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। नहीं तो पूरा लुक खराब हो जाएगा। किसी भी एक्सेसरीज को अगर सही कपड़ों के साथ मिक्स एंड मैच ना किया जाए तो पूरा लुक बिगड़ जाता है। तो चलिए जानें एक्सेसरीज को कैरी करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। 
Trending Videos
how to wear accessories complete guide for men
रणवीर सिंह - फोटो : instagram/ranveersingh
एक्सेसरीज को रखें मिनिमम
एक्सेसरीज आपके कपड़ों और लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए है। इतनी सारी चीजें एक साथ नहीं पहन लेनी चाहिए। कि लोगों का ध्यान केवल आपकी एक्सेसरीज पर ही अटक कर रह जाए। एक साथ कई सारी अंगूठियां पहनकर ना केवल आप खुद को परेशान करेंगे। बल्कि ये दिखने में भी अच्छा नहीं लगेगा। अगर कई एक्सेसरीज कैरी करने वाले हैं तो कुल मिलाकर चार से ज्यादा ना हो। जिससे कि पूरा लुक बैलेंस दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
how to wear accessories complete guide for men
फैशन टिप्स - फोटो : instagram/ranveersingh
मौके का रखें ध्यान
किसी भी एक्सेसरीज को किस मौके पर पहनना है। इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जैसे कि अगर आप फॉर्मल मीटिंग में शामिल हो रहे हैं। चेन स्ट्राईप की घड़ी आपके लुक को क्लासी बनाएगी। वहीं फंकी लुक और बहुत बड़े डायल की लेदर के स्ट्रैप वाली घड़ी को इस तरह की मीटिंग में पहनने की गलती ना करें। वहीं बीड्स वाले नेकलेस से लेकर ब्रेसलेट तक को कैजुअल और वेडिंग फंक्शन के लिए ही रखें।
how to wear accessories complete guide for men
रणवीर सिंह - फोटो : Instagram
कई एक्सेसरीज को पहनने का तरीका
अगर आप किसी कैजुअल आउटिंग के लिए थोड़ा सा अलग लुक चाहते हैं। तो ब्रेसलेट से लेकर नेकलेस और अंगूठियों को पहनें। लेकिन इन सारी चीजों को लेयर करने के लिए जरूरी है कि आप सही तरीके से इन्हें मिक्स एंड मैच करें। साथ ही ये सारी चीजें कपड़े से भी मैच करनी चाहिए। तभी आपका लुक परफेक्ट आएगा। 
विज्ञापन
how to wear accessories complete guide for men
ranveer singh - फोटो : instagram
अगर आप चंकी ज्वैलरी जैसे बड़ी स्टेटमेंट चैन या फिर रिंग पहनने का शौक रखते हैं। तो इन्हे कैजुअल आउटफिट के साथ मैच करें। क्योंकि इस तरह की एक्सेसरीज हर तरह के कपड़ों के साथ मैच नहीं करती है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed