कियारा आडवाणी इन दिनों फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक्टर वरुण धवन के साथ वो अपनी फिल्म का जबरदस्त तरीके से प्रमोशन कर रही हैं। जिसमे उनका स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक देखने को मिल रहा है। इंडो वेस्टर्न से लेकर पैंट्स और बस्टियर में कियारा का लुक फैंस को पसंद आ रहा है। वहीं कियारा इन लुक्स की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी जमकर साझा कर रही हैं। लेकिन प्रमोशनल इवेंट के लिए रेडी कियारा का नया फोटोशूट सामने आया है। जिसमे वो बोल्ड लुक में फैंस को सरप्राइज कर रही हैं।
2 of 5
कियारा आडवाणी
- फोटो : instagram
दरअसल, फिल्म कबीर सिंह के तीन साल पूरे होने पर शाहिद कपूर के साथ कियारा ने वीडियो शेयर किया है। जिसमे सीधी सादी प्रीती का किरदार निभा रहीं कियारा बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। सफेद रंग के स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस में कियारा काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। वहीं उनकी ये ड्रेस भी हॉट लुक के लिए परफेक्ट दिख रही है। स्ट्रैपलेस डिजाइन के साथ इस ड्रेस में बस्टियर ऐड है। जिससे कियारा की टोंड मिड रीफ समझ में आ रही है। वहीं इस बॉडीकॉन ड्रेस में उनके कर्व्स भी आसानी से फ्लांट हो रहे हैं।
3 of 5
कियारा आडवाणी
- फोटो : instagram
क्लोदिंग लेबल हाउस ऑफ सीबी से लिए गए इस मिडी स्ट्रैपलेस ड्रेस की स्वीटहार्ट नेकलाइन और वर्टिकल स्ट्राईप डिजाइन इसे खास बना रही है। जिसे कियारा ने वेवी कर्ली बालों के साथ पेयर किया है। वहीं वेल डिफाइन आईब्रो के साथ मस्कारा के डबल कोट के साथ आंखों को कंप्लीट लुक दिया गया है। जबकि न्यूड शेड लिपस्टिक और गोल्डन हाईलाइटर खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रही है। इस मिड लेंथ ड्रेस को कियारा ने गोल्डन प्वाइंटेड पम्प्स के साथ पेयर किया है।
4 of 5
कियारा आडवाणी
- फोटो : instagram
कियारा के इस लुक को देख फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है आप बेहद खूबसूरत हैं। आपकी बात ही अलग है तो वहीं एक ऩे कियारा को डिवाइन ब्यूटी बता दिया। वैसे कियारा भी अपने फैंस को तारीफ करने का मौका देती ही रहती हैं। फिल्म जुग-जुग जियो के प्रमोशन के लिए कियारा ने सफेद रंग की लैस से बने स्ट्रैपी ब्लाउज संग पैंट को पेयर किया था। जिसके साथ धागों से की गई कढ़ाई वाला लंबा सा श्रग बेहद खूबसूरत लुक दे रहा था।
5 of 5
कियारा आडवाणी
- फोटो : instagram
जिसे कियारा ने कर्ली पोनी टेल के साथ चोकर नेकपीस के साथ पूरा किया था। वहीं हैवी नेकपीस के साथ कियारा ने ईयररिंग्स को डिच किया था। जिससे ये लुक मिनिमम लेकिन अट्रैक्टिव दिख रहा था।