सब्सक्राइब करें

Fashion Tips: दुर्गा पूजा में होना है शामिल तो सिल्क की इन साड़ियों में दिखेंगी सबसे खूबसूरत

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 29 Sep 2022 01:03 PM IST
विज्ञापन
Navratri Fashion Tips Wear These Silk Sarees to Look Beautiful in Durga Puja 2022
सिल्क साड़ी - फोटो : instagram/imouniroy
loader
Navratri Fashion Tips: नवरात्रि आ गई है। नवरात्रि का पर्व देवी पूजा से जुड़ा पर्व है। नवरात्रि में माता दुर्गा की पूजा की जाती है। इस दौरान देश भर में दुर्गा पूजा पंडाल सजते हैं। गरबा और डांडिया नाइट्स का आयोजन होता है। दुर्गा पूजा के दौरान उत्सव मनाया जाता है। मेला लगता है। मंदिर सजते हैं। माता के दर्शन के लिए भक्त दुर्गा पंडालों में पहुंचते हैं। विशेषकर महिलाएं दुर्गा पूजा में सज संवर कर पहुंचती हैं। बंगाली महिलाएं सफेद और लाल की जामदानी साड़ी में नजर आती हैं। तो काॅटन और सिल्क की साड़ियों में भी महिलाएं पारंपरिक लुक में नजर आ जाती हैं। ऐसे में अगर इस नवरात्रि में आपको दुर्गा पूजा या गरबा और डांडिया नाइट्स के लिए तैयार होना है तो पारंपरिक साड़ी लुक को अपना सकती हैं। नवरात्रि के मौके पर सिल्क की साड़ी में आपका लुक बहुत ही क्लासी और स्टाइलिश लगेगा। चलिए जानते हैं नवरात्रि में सिल्क की साड़ियों में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के टिप्स।
Trending Videos
Navratri Fashion Tips Wear These Silk Sarees to Look Beautiful in Durga Puja 2022
जार्जेट सिल्क साड़ी - फोटो : Social Media
सिल्क साड़ी में स्टाइलिश लुक

गुलाबी जॉर्जेट सिल्क साड़ी

नवरात्रि के मौके पर आप गुलाबी रंग की जॉर्जेट सिल्क साड़ी को पहन सकती हैं। यह आपके लुक को एकदम अपलिफ्ट कर देगी। इस तरह के फैब्रिक में महिलाओं को रॉयल लुक मिलता है। अगर जॉर्जेट सिल्क साड़ी में गोल्डन बॉर्डर जरी काम हो तो साड़ी की खूबसूरती और अधिक बढ़ जाएगी। मैचिंग ब्लाउज पीस में आप अधिक प्रभावशाली दिखेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Navratri Fashion Tips Wear These Silk Sarees to Look Beautiful in Durga Puja 2022
आर्गेंजा सिल्क साड़ी - फोटो : Social Media
बैंगनी ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

दुर्गा पूजा में सबसे अलग और स्टनिंग दिखना है तो ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी को अपना सकती हैं। लाइट और शीयर फैब्रिक में इस तरह हल्की वजन की साड़ी पहनने से आरामदायक होंगी। साथ ही आपकी साड़ी में खूबसूरत को बड़ा देगी। साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज, एक्सेसरीज में चोकर के साथ कैरी कर सकती हैं।
Navratri Fashion Tips Wear These Silk Sarees to Look Beautiful in Durga Puja 2022
बनारसी सिल्क साड़ी - फोटो : Social Media
क्रीमी बनारसी ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

त्योहार के मौके पर ऑफ व्हाइट या क्रीम कलर की सिल्क साड़ी किसी भी महिला के लुक को आकर्षक बना सकती है। सफेद शेड या सिल्वर जरी बुटीक के डेलिकेट वर्क के साथ साड़ी अधिक सुंदर दिखेगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप ब्लू स्टोन नेक पीस और गोल्डन या सिल्वर क्लच कैरी कर सकती हैं।
विज्ञापन
Navratri Fashion Tips Wear These Silk Sarees to Look Beautiful in Durga Puja 2022
प्रिंटेड सिल्क साड़ी - फोटो : Social Media
प्रिंटेड चिनिया सिल्क साड़ी

ट्रेंड में प्रिंट सिल्क साड़ियां भी हैं। हरे व मरून या पीले व नारंगी रंग की चिनिया सिल्क साड़ी को आप नवरात्रि के त्योहार में पहन सकती हैं। इसमें आपका लुक क्लासी और एलीगेंट दिखेगा। गोल्ड जरी डिजाइन या प्रिंटेड पटोला पैटर्न की डिटेलिंग वाली इस तरह की साड़ी को आप सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed