26 जनवरी के दिन हर को देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आता है। इस साल भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस दिन हर तरफ रौनक बिखरी रहती है। भारत का हर नागरिक इस दिन का बेसब्री से इंतजार करता है। स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में हर कोई तिरंगा आउटफिट और तिरंगा इंस्पायर्ड लुक लेने की कोशिश करता है। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको तिरंगा रंग में नेल आर्ट करवाने का दिलचस्प आइडिया दे रहे हैं। इस गणतंत्र दिवस आप इस ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं।
Nail Art: गणतंत्र दिवस पर आउटफिट के साथ नाखूनों को भी दें तिरंगा लुक, इन नेल आर्ट को कर सकते हैं ट्राय
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 23 Jan 2025 11:22 AM IST
सार
स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में हर कोई तिरंगा आउटफिट और तिरंगा इंस्पायर्ड लुक लेने की कोशिश करता है। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको तिरंगा रंग में नेल आर्ट करवाने का दिलचस्प आइडिया दे रहे हैं।
विज्ञापन