सब्सक्राइब करें

Gift Ideas For Fiancée: होने वाली मंगेतर के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश? ये विकल्प करेंगे उन्हें इंप्रेस

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Tue, 08 Jul 2025 01:07 PM IST
सार

Gift Ideas For Fiancée: यदि आपकी सगाई हो गई है, या होने वाली है और त्योहारों के सीजन में आप अपनी मंगेतर को कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं तो कुछ अच्छा आउटफिट दें। यहां उसके लिए कुछ विकल्प दिए गए हैं।

विज्ञापन
Gift Ideas For Fiance Try These Gift Items to Your Fiance
होने वाली मंगेतर के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश? ये विकल्प करेंगे उन्हें इंप्रेस - फोटो : Adobe
loader
Gift Ideas For Fiancée: अगर आपकी भी सगाई हो गई है या फिर होने वाली है तो आपके मन में भी ये ख्याल आ रहा होगा, कि कैसे अपने मंगेतर की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाएं। ऐसे में आप उन्हें कुछ तोहफा दे सकते हैं। जी हां, तोहफा देकर अपने रिश्ते की शुरुआत करेंगे, तो इससे आपकी बॉन्डिंग और मजबूत होगी।

खासतौर पर अगर आप मंगेतर तो आउटफिट तोहफे में देंगे तो वो इससे अवश्य ही इंप्रेस होंगी। यहां हम आपको कुछ ट्रेंडी आउटफिट के विकल्प दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप अपनी मंगेतर को तोहफे में दे सकते हैं। 
Trending Videos
Gift Ideas For Fiance Try These Gift Items to Your Fiance
टिश्यू साड़ी - फोटो : instagram
टिश्यू साड़ी

आज-कल लड़कियों को अलग तरह की साड़ी काफी खूबसूरत लगती है। ऐसे आप अपनी मंगेतर को इस तरह की साड़ी तोहफे में दे सकते हैं। इसे खरीदते समय रंग का ध्यान रखें। इस फैब्रिक में ज्यादातर लोगों को पेस्टल रंग ही ज्याजा फबते हैं। इसलिए कोशिश करें कि इस साड़ी का रंग पेस्टल ही हो और इसका ब्लाउज कॉन्ट्रास्ट में हो, ताकि देखने में और खूबसूरत लगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Gift Ideas For Fiance Try These Gift Items to Your Fiance
साड़ी विद वेस्टर्न टच - फोटो : instagram
साड़ी विद वेस्टर्न टच

अपनी मंगेतर को कुछ अलग सी साड़ी तोहफे में देना चाहते हैं तो ये बेहतर विकल्प है। ऐसी साड़ी हमेशा प्लेन ही आती है, बस इसके साथ कोर्सेट वाला ग्लैमरस ब्लाउज उन्हें तोहफे में दें। इसे वो जब-जब पहनेंगी तो आपको याद करके इतराएंगी। यदि आपकी मंगेतर इसे पहनने में सहज नहीं हैं तो आप सिंपल ब्लाउज भी उनके लिए बनवा सकते हैं। उनकी सहजता का खास ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है। 
Gift Ideas For Fiance Try These Gift Items to Your Fiance
सलवार सूट - फोटो : instagram
सलवार सूट

साड़ी नहीं देना चाहते तो इस तरह का सलवार सूट उन्हें तोहफे में दें। इस तरह का सूट वो अपने मायके में भी पहन सकती हैं। सूट अगर रेडीमेड खरीद रहे हैं तो उनके नाप का खास ध्यान रखें। अगर नाप गलत हुआ तो वो उसे पहन नहीं पाएंगी। इसलिए सूट हमेशा सही नाप का ही दें। 
विज्ञापन
Gift Ideas For Fiance Try These Gift Items to Your Fiance
इंडो वेस्टर्न आउटफिट - फोटो : instagram
इंडो वेस्टर्न आउटफिट

कुछ अलग सा आउटफिट यदि आप अपनी मंगेतर को तोहफे में देने क सोच रहे हैं तो इस तरह का थ्री पीस इंडो वेस्टर्न आउटफिट आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकता है। ऐसे इंडो वेस्टर्न आउटफिट ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन भी आसानी से मिल जाते हैं। इसे खरीदते समय भी अपनी मंगेतर की पसंद का खास ध्यान रखें। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed