
Indo Western Outfit Ideas: गरबा नाइट के लिए तैयार करा सकती हैं ऐसे इंडो वेस्टर्न आउटफिट
Indo Western Outfit Ideas For Garba Night: अगर आप गरबा नाइट के मौके पर इस बार लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो इंडो वेस्टर्न आउटफिट एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।



पहला आउटफिट
सबसे पहले नजर डालते हैं कृति सेनन के इस लुक पर तो एक्ट्रेस के जैसा आउटफिट पहनकर आप गरबा नाइट में सहज रहेंगी। इसके लिए आपको गरारा के साथ क्रॉप टॉप और फिर उसके साथ एक जैकेट कैरी करनी है। ध्यान रखें कि ये जैकेट लंबी होनी चाहिए, ताकि इसका लुक अच्छा दिखे। इसके साथ बालों को स्ट्रेट करके खुला रखें, ताकि आपका लुक प्यारा दिखे।

अब अगर आप अपने इंटो वेस्टर्न लुक में ग्लैमरस टच देना चाहती हैं तो इस आउटफिट का चयन करें। इसके लिए आपको प्लाजो कैरी करना है। प्लाजो के साथ शिमर वाला स्लीवलेस टॉप और एक दुपट्टा कैरी करें। अपने दुपट्टे को गले से चिपकाकर डालें, ताकि आपका लुक अच्छा लगे।

बॉस लेडी लुक कैरी करना है तो क्रॉप टॉप के साथ पैंट कैरी करें। इस पैंट और टॉप के साथ आपको ऊपर से एक श्रग कैरी करनी है। अपने लुुक को अच्छा बनाने के लिए पैरों में हील्स पहनें। हील्स पहनने से आपका लुक एकदम बॉस लेडी टाइप का लगेगा। इस आउटफिट के साथ अपने बालों को पोनीटेल स्टाइल में बांधें।

इस तरह के आउटफिट को आप दो स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। स्कर्ट और टॉप के साथ ऊपर से जैकेट कैरी करें। आप चाहें तो जैकेट को आगे से बंद भी कर सकती हैं। अपने इस लुक में चार चांद लगाने के लिए बालों को कर्ल करें, ताकि आपका हेयर स्टाइल भी अच्छी दिखे।