साड़ी एक ऐसा एथिनिक वियर है जो किसी भी मौके पर खूबसूरत लगती है। मौका कोई भी हो एक खूबसूरत साड़ी आपको परफेक्ट लुक दे सकती है। अगर आपकी वॉर्डरोब में बनारसी साड़ी रखी है। तो समय आ गया है कि उसे बाहर निकाल लें। करवा चौथ पर इस बार नई दुल्हन सा नजर आना है तो बनारसी साड़ी को ट्राई करें। वैसे भी बी टाउन की हसीनाएं भी बनारसी साड़ी के साथ ग्लैमर दिखा चुकी हैं। तो चलिए देखें कंगना राणौत से लेकर प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरत बनारसी साड़ी लुक। जिसमें वो बला की खूबसूरत नजर आईं।
Karwa Chauth 2020: करवा चौथ पर नई दुल्हन सा दिखना है तो बनारसी साड़ी है परफेक्ट, कंगना राणौत-प्रियंका चोपड़ा तक दिखा चुकी हैं जलवे
कंगना राणौत पिछले दिनों अपने कजिन की शादी में स्टाइलिश लुक की वजह से सुर्खियों में थी। इससे पहले भी कंगना अपने भाई की शादी में खूबसूरत बनारसी साड़ी में नजर आ चुकी हैं। गोल्डन बनारसी साड़ी, जिसे कंगना ने ग्रीन एंड पर्ल चोकर नेकपीस के साथ पेयर किया था। वहीं बोल्ड रेड लिप कलर और ओपन हेयर के साथ कंगना का ये लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था।
इस करवा चौथ अगर आप नई दुल्हन जैसा श्रंगार करना चाहती हैं तो अनुष्का शर्मा का लुक सबसे परफेक्ट है। बोल्ड रेड बनारसी साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी और बोल्ड मेकअप बेहद खूबसूरत लगेगा।
वैसे तो सिल्क की साड़ियां किसी भी मौके पर परफेक्ट लगती हैं। लेकिन बात जब बनारसी साड़ियों की हो तो क्या कहने। वेडिंग फंक्शन से लेकर त्योहार के मौके पर ये कमाल लगेंगी। प्रियंका चोपड़ा की तरह टैंपल ज्वैलरी के साथ गोल्डन बनारसी साड़ी और ग्रीन ब्लाउज का कांबिनेशन बेहद शानदार है। आप चाहें तो इस करवा चौथ इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
बनारसी साड़ियों की खासियत होती है कि अगर इन्हें संभालकर रखा जाए तो ये कभी खराब नहीं होती। वहीं इनकी चमक भी फीकी नहीं पड़ती। तो अगर आपके पास बनारसी साड़ी नही है तो अपनी सासु मां की पुरानी बनारसी साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। स्टाइलिश ब्लाउज के ट्विस्ट के साथ आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।