Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ का त्योहार इस साल 4 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत का पालन करेंगी और चांद को देखने के बाद व्रत खोलेंगी। सुहागन महिलाओं के इस त्योहार में महिलाएं सोलह श्रृंगार कर तैयार होती हैं। जिसमें नए कपड़ों से लेकर चूड़ी, बिंदी और मेहंदी तक शामिल रहती है। हर बार की तरह इस बार भी मेहंदी की डिजाइन के लिए अगर आप अपना समय नहीं खराब करना चाहतीं। तो फटाफट इन डिजाइन पर निगाह जरूर डालें। ये खूबसूरत और भर हाथ लगने वाली मेहंदी की डिजाइन काफी सरल हैं और फटाफट बिना ज्यादा समय के लग भी जाएंगी। तो आगे की स्लाइड में देखें खूबसूरत मेहंदी की आसान सी डिजाइंस।
Karwa Chauth Mehandi Designs 2020: देर ना करें, हाथों पर रचाएं ये लेटेस्ट मेहंदी की डिजाइन
मेहंदी की डिजाइन लगाने से पहले ये तय कर लें कि आपको अपने समय के हिसाब से कौन सी डिजाइन चुननी चाहिए। क्योंकि कई बार गृहिणियों के पास समय की कमी होती है। ऐसे में उन्हें हल्के-फुल्के डिजाइन वाली मेहंदी ही भाती है।
वहीं अगर आप पूरे भर हाथ मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं। तो राजस्थानी डिजाइन की मेहंदी का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की डिजाइन में आप दुल्हा-दुल्हन वाली इमेज बनवाकर नई-नवेली दुल्हन सी तैयार हो सकती हैं।
A post shared by Henna Karim♥️ (@hennas_henna) on
वैसे अगर आप अपने हाथों से मेहंदी लगाने की सोच रही हैं। तो अरेबिक डिजाइन की मेहंदी आपके लिए ठीक होगी। बड़े आकार के फूल और पत्तियों वाली डिजाइन के साथ इसे लगाने से पूरा हाथ भरा हुआ नजर आएगा। वहीं ये हाथों की सुंदरता बढ़ाने में भी मदद करेंगे। तो इस करवा चौथ आप अपनी मनपसंद डिजाइन की मेहंदी का चुनाव कर सकती हैं।
तो आप इन मेहंदी की डिजाइन में से अपने लिए आसान और खूबसूरत डिजाइन का चुनाव कर लें। जिससे कि जब आपको मेहंदी लगाने का समय मिले तो फटाफट बिना समय गंवाए इनमें से कोई एक हाथों पर रचा सकें।