करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं का पर्व होता है, जिसे वो बेहद ही धूमधाम से और पूरे उत्साह के साथ मनाती हैं। महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को रखती हैं, जिसमें वे बिना पानी पिए इस व्रत को करती हैं और रात को चंद्रमा की पूजा के बाद ही वे अपना व्रत तोड़ती हैं। इस त्योहार की तैयारियां काफी पहले दिनों से होने लगती हैं, क्योंकि इसमें महिलाएं खरीदारी काफी करती हैं। महिलाएं इस दिन अपने लिए नई-नई साड़ी खरीदती हैं, ज्वेलरी कैरी करती हैं और अपने को एक परफेक्ट लुक देने के लिए मेकअप भी करती हैं। लेकिन अगर हर करवा चौथ आप साड़ी कैरी करके थक गईं हैं या फिर आप चाहती हैं कि इस बार साड़ी के अलावा कोई ऐसी ड्रेस वो कैरी करें, जो आपको एक शानदार लुक दे सके। तो चलिए हम आपको कुछ खास ड्रेस के बारे में बताते हैं, जो आप इस करवा चौथ कैरी कर सकती हैं।
{"_id":"61729a27eb8122647957a5c3","slug":"karwa-chauth-2021-dress-best-women-dress-for-karwa-chauth","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Karwa Chauth 2021: इस करवा चौथ साड़ी की जगह ट्राई करें ये खास आउटफिट्स, मिलेगा न्यू और ट्रेंडी लुक","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Karwa Chauth 2021: इस करवा चौथ साड़ी की जगह ट्राई करें ये खास आउटफिट्स, मिलेगा न्यू और ट्रेंडी लुक
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sun, 24 Oct 2021 12:16 AM IST
विज्ञापन
करवा चौथ 2021: करवा चौथ की ड्रेस
- फोटो : istock
Trending Videos
करवा चौथ 2021: करवा चौथ की ड्रेस
- फोटो : istock
लहंगा चुनरी है सही
- आप इस करवा चौथ के मौके पर साड़ी की जगह पर लहंगा चुनरी कैरी कर सकती हैं। इसे साड़ी की तरह संभालने में दिक्कत नहीं होती है। इसमें कई रंग मौजूद हैं, आप पिंक, पीच, येलो या फिर लाल रंग का लहंगा चुनरी पहन सकती हैं। इस पर हल्की ज्वेलरी कैरी करके आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
करवा चौथ 2021: करवा चौथ की ड्रेस
- फोटो : Instagram/Shraddha Kapoor
शरारा या प्लाजो सूट करें ट्राई
- आप इस करवा चौथ साड़ी की जगह पर शरारा या प्लाजो सूट कैरी कर सकती हैं। आप इसे लाल रंग का चुनें, जो आपको एक परफेक्ट लुक देने का काम करेगा। इसमें कई वैरायटी आपको आसानी से मिल जाएंगी और आप एक हैवी डिजाइन वाला शरारा या प्लाजो सूट ले सकती हैं।
करवा चौथ 2021: करवा चौथ की ड्रेस
- फोटो : instagram/janhvi kapoor
शिमर वाला लहंगा पहनें
- हर बार साड़ी से बेहतर इस करवा चौथ आप शिमर वाला लहंगा कैरी कर सकती हैं। ये लहंगा आपको एक परफेक्ट लुक देने का काम करेगा। इसके साथ आप चूड़ियां और हल्का मेकअप कर सकती हैं, ताकि आपको जो भी देखे वो तारीफ करते हुए न थके।
विज्ञापन
करवा चौथ 2021: करवा चौथ की ड्रेस
- फोटो : instagram/alia bhatt
अनारकली सूट चुन सकती हैं आप
- साड़ी की जगह पर अनारकली सूट सबसे बेस्ट हो सकता है, क्योंकि ये हर फेस्टिवल में आपको एक क्लासी लुक दे सकता है। आप इस आनरकली सूट को दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं। बाजार में आजकल गाउन की तरह फुल लेंथ वाला अनारकली सूट भी मौजूद है, जिसे आप कैरी करके इस करवा चौथ एक परफेक्ट लुक पा सकती हैं।