Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का पर्व आ गया है। सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ की सारी तैयारी कर ली हैं। करवा चौथ का उपवास रखने वाली महिलाएं शाम को चांद को अर्घ्य देकर पूजा करेंगी और पति की आरती उतार कर व्रत खोलेंगी। पति की लंबी आयु की कामना से यह व्रत रखा जाता है। करवा चौथ पति पत्नी के रिश्ते का पर्व है, जिसमें सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पूजा पाठ करती हैं। ऐसे में अधिकतर महिलाएं करवा चौथ की पूजा के लिए अपनी शादी का जोड़ा या लाल साड़ी, लहंगा आदि कोई खूबसूरत आउटफिट पहनकर तैयार होती हैं। हाथों में मेहंदी, ज्वेलरी, साजो श्रृंगार करके सुहागिन महिलाएं तैयार होती हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए और अधिक प्रभावशाली दिखने के लिए महिलाएं अच्छी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। आप अपनी पसंदीदा अभिनेत्रियों के हेयर स्टाइल को अपनाकर खूबसूरत दिख सकती हैं। यह रही अभिनेत्रियों की हेयर स्टाइल, जो करवा चौथ पर अपना सकती हैं सुहागिन महिलाएं।
Karwa Chauth 2022: अभिनेत्रियों के इन हेयर स्टाइल को करवा चौथ पर करें ट्राई, लुक में लग जाएंगे चार चांद
जुड़ा हेयर स्टाइल
साड़ी या लहंगा पर जुड़ा बना सकती हैं। इसे गजरे या डिजाइनर हेड एक्सेसरीज से सजा सकती हैं। बालों को कर्ल करके लूज चोटी बना लें। इस चोटी को जुड़े के स्टाइल में शेप देते हुए पिनअप कर लें। फिर हेयर एक्सेसरीज को पिनअप कर लें। आगे के बालों को कर्ल करते हुए सामने की ओर रखें।
सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल
अगर आप बालों को खुला रखना चाहती हैं, तो इस तरह से बालों को कर्ल करके एक साइड कर सकती हैं। कानों में बड़े इयररिंग्स और हल्के मेकअप के साथ ये लुक स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखेगा।
मल्टी लेयर गजरा लुक
करवा चौथ पर अगर आप बालों में गजरा लगाने की सोच रही हैं तो इस तरह के हेयरस्टाइल पर गजरा सजा सकती हैं। बालों को खुला रखें और आगे से बालों को पार्टीशन देते हुए दोनों ओर से पफ बना लें। फिर क्राउन हेड पर पफ बनाते हुए बालों को हाफ पिनअप कर लें। पफ के नीचे गजरे की लेयर को पिनअप करें।
लो मेसी बन
करवा चौथ के मौके महिलाएं इस तरह का लो मेसी बन बना सकती हैं। पारंपरिक आउटफिट के साथ इस तरह की हेयर स्टाइल बहुत सुंदर लुक देगी। ये जल्दी और आसानी से भी बन जाएगा। अगर आपके बालों की लेंथ कम है, तो भी आसानी से लो मेसी बन बनाया जा सकता है। इसे डिजाइनर हेयर एक्सेसरीज से स्टाइल कर सकते हैं।