Karwa Chauth 2024 Suit Designs: करवा चौथ 20 अक्तूबर को मनाया जा रहा है। विवाहित स्त्रियों के लिए यह दिन खास धार्मिक महत्व रखता है। महिलाएं करवा चौथ के दिन सोलह श्रृंगार करके पति के लिए करवा चौथ की पूजा करती हैं। इस मौके पर शादी का जोड़ा, या लाल रंंग के परिधान पहनना शुभ माना जाता है। वैसे तो करवा चौथ के मौके पर महिलाएं नई दुल्हन की तरह पारंपरिक तौर पर साड़ी या लहंगा पहनकर तैयार होती हैं लेकिन इसे संभालना थोड़ा मुश्किल होता है।
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर अपनाएं अभिनेत्रियों के ये सूट डिजाइन, साड़ी और लहंगा लुक भी हो जाएगा फेल
लाल रंग के सूट में कुछ अभिनेत्रियों के लुक की तस्वीरें यहां दी जा रही हैं, जिससे आप भी करवा चौथ के लिए टिप्स ले सकते हैं।
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा को शादी के बाद कई मौकों पर लाल रंग के परिधानों में देखा गया। उनकी इस तस्वीर में देख सकते हैं कि अभिनेत्री सोनाक्षी ने ब्राइट रेड कलर का अनारकली सूट पहना है। उनका सूट डिजाइन करवा चौथ के लिए एकदम परफेक्ट है। सूट में गोल्डन गोटा पट्टी वर्क और सुनहरे धागों की बारीक कढ़ाई का काम है।
कढ़ाई से बने सूट के गले की डिजाइन काफी खूबसूरत लग रही है। वहीं फुल लेंथ आस्तीनों में भी बोर्डर पर कढाई की गई है। साथ में चूड़ीदार और दुपट्टा कैरी किया है। इस लुक को अधिक आकर्षक बनाने के लिए सोनाक्षी ने हैवी इयररिंग्स पहन रखी हैं।
करीना कपूर खान
अभिनेत्री करीना कपूर खान के इस लुक से आप भी करवा चौथ के लिए तैयार होने के कुछ टिप्स ले सकते हैं। लाल रंग के लॉन्ग कुर्ता में मोटा बॉर्डर वर्क है जो कि सुनहरे रेशम के धागों से किया गया है। साथ में चूड़ीदार और दुपट्टा है।
सूट का डिजाइन साधारण ही है लेकिन त्योहार के लिए इसे अधिक प्रभावी बना रहा है, करीना का बांधनी प्रिंट दुपट्टा। दुपट्टे में मोटा गोटा पट्टी वर्क है जो इसे हैवी बना रहा है। इसके साथ ही करीना कपूर ने गोल्डन हैवी ईयररिंग्स से अपने लुक को काफी आकर्षक बना दिया है। इस तरह का लुक और स्टाइल साड़ी और लहंगे से भी ज्यादा प्रभावी लग सकता है।
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी अक्सर ही सूट और साड़ी लुक में नजर आ जाती हैं, जिसमें अदिति बेहद सुंदर भी लगती हैं। ऐसे में करवा चौथ के मौके पर सूट में पारंपरिक तौर पर तैयार होना चाहती हैं तो अदिति राव हैदरी के इस खूबसूरत कुर्ता स्कर्ट सेट को अपना सकती हैं। अदिति ने प्रिंटेड लाल बनारसी पैटर्न शार्ट कुर्ता पहना है। डीप वी नेकलाइन कुर्ते की खूबसूरती इसके स्लीव्स डिजाइन ने बढ़ाई है, जिसमें गोटा पट्टी वर्क देखने को मिल रहा है। वहीं उन्हें कुर्ता के साथ पिंक स्कर्ट को कैरी किया है। आप चाहें तो शरारा पैंट भी पहन सकती हैं। भले ही सलवार सूट की श्रेणी में नहीं आता, लेकिन साड़ी और लहंगे से अलग इस तरह का परिधान भी स्टाइलिश और आरामदायक हो सकता है।
माधुरी दीक्षित
करवा चौथ पर आप माधुरी दीक्षित की तरह फुल फ्लोरल प्रिंट वाला शरारा सेट पहन सकते हैं। लाल रंग में मल्टी कलर फ्लोरल हैवी प्रिंट के अंगरखा स्टाइल नी लेंथ कुर्ते के साथ शरारा पैंट सहज के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देगा। इस तरह का आउटफिट पहन आप दफ्तर जा सकती हैं। घर पर मेहमान आ रहे हैं और उनकी खातिरदारी के साथ ही खुद के स्टाइल से सबका दिल भी जीतना है तो इस डिजाइन का आउटफिट बेस्ट रहेगा।