सब्सक्राइब करें

Kriti Kharbanda: कृति खरबंदा का पहला करवा चौथ, सिल्क साड़ी-चांदबाली और सोने के कंगन पहन कमाल लगीं एक्ट्रेस

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 21 Oct 2024 01:59 PM IST
सार

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा ने पति पुलकित सम्राट के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखा, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों में बी-टाउन का ये न्यूली मैरिड कपल काफी स्टाइलिश लग रहा था। कृति और पुलकित की एक-एक फोटो फैशन गोल्स दे गई।

विज्ञापन
Kriti Kharbanda First Karwa Chauth Look Wore Yellow Silk Saree With Chandbali And kangan Images
कृति खरबंदा - फोटो : Instagram

Kriti Kharbanda First Karwa Chauth Look : साल 2024 में कई स्टार कपल्स ने अपना पहला करवा चौथ मनाया। इनमें से एक कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट भी हैं। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कृति और पुलकित सम्राट ने मार्च 2024 में शादी कर ली। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी खुशी साझा की थी। शादी के बाद कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने अपना पहला करवा चौथ मनाया। करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें कपल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं, जिसमें हमेशा की तरह दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। दोनों को फैंस का भी बेहद प्यार मिल रहा है। इन फोटोज में कृति अपनी मेहंदी भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

Trending Videos
Kriti Kharbanda First Karwa Chauth Look Wore Yellow Silk Saree With Chandbali And kangan Images
कृति खरबंदा - फोटो : Instagram

कृति खरबंदा का करवा चौथ लुक अब चर्चा में आ गया है। अभिनेत्री ने इस खास दिन के लिए बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लुक चुना। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो भी तस्वीरें शेयर की हैं, उसे देखकर फैंस का यही कहना है कि वह करवा चौथ पर अपनी शादी वाले दिन से भी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। कृति खरबंदा के करवा चौथ के लिए साड़ी लुक को चुना।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kriti Kharbanda First Karwa Chauth Look Wore Yellow Silk Saree With Chandbali And kangan Images
कृति खरबंदा - फोटो : Instagram

सिल्क की साड़ी में आईं नजर

कृति खरबंदा के करवा चौथ लुक की बात करें तो उनका ये लुक देख कर शादी वाला लुक भूल जाएंगे। करवा चौथ पर कृति पारंपरिक तरीके से तैयार हुईं। जिसमें वह काफी ग्लैमरस भी दिख रही हैं। कृति ने करवा चौथ पर गोल्डन येलो सिल्क साड़ी पहनी, जिसपर सुनहरे रंग का भारी बॉर्डर था।

Kriti Kharbanda First Karwa Chauth Look Wore Yellow Silk Saree With Chandbali And kangan Images
कृति खरबंदा - फोटो : Instagram

इस तरह की साड़ी उनके निखार को बढ़ा रहा है। इसके साथ कृति मे अपने बालों को खुला रख कर, गले में मंगलसूत्र और कानों में गोल्डन इयररिंग्स के जरिए लुक को पूरा किया। इसके अलावा उन्होंने चूड़ियों के साथ गोल्डन कंगन भी पहने थे, जिससे कृति का पारंपरिक लुक अधिक प्रभावी दिख रहा था।

विज्ञापन
Kriti Kharbanda First Karwa Chauth Look Wore Yellow Silk Saree With Chandbali And kangan Images
कृति खरबंदा - फोटो : Instagram

इस मौके पर पुलकित सम्राट भी काफी स्टाइलिश लग रहे थे। अभिनेता ने करवा चौथ पर बेज रंग की कुर्ता पयजामा पहना था। चिकनकारी वर्क कुर्ता पुलकित पर काफी जच रहा था। कपल ने करवा चौथ पर साथ में खूब तस्वीरें क्लिक कराईं और अपनी रोमांटिक फोटो को फैंस के साथ शेयर किया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed