Kriti Kharbanda First Karwa Chauth Look : साल 2024 में कई स्टार कपल्स ने अपना पहला करवा चौथ मनाया। इनमें से एक कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट भी हैं। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कृति और पुलकित सम्राट ने मार्च 2024 में शादी कर ली। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी खुशी साझा की थी। शादी के बाद कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने अपना पहला करवा चौथ मनाया। करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें कपल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं, जिसमें हमेशा की तरह दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। दोनों को फैंस का भी बेहद प्यार मिल रहा है। इन फोटोज में कृति अपनी मेहंदी भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
Kriti Kharbanda: कृति खरबंदा का पहला करवा चौथ, सिल्क साड़ी-चांदबाली और सोने के कंगन पहन कमाल लगीं एक्ट्रेस
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Mon, 21 Oct 2024 01:59 PM IST
सार
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा ने पति पुलकित सम्राट के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखा, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों में बी-टाउन का ये न्यूली मैरिड कपल काफी स्टाइलिश लग रहा था। कृति और पुलकित की एक-एक फोटो फैशन गोल्स दे गई।
विज्ञापन