सब्सक्राइब करें

Rakul Preet Karwa Chauth Look: रकुल प्रीत सिंह ने पहना खूबसूरत लाल सूट, पति जैकी भगनानी ने की ट्विनिंग

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 21 Oct 2024 12:54 PM IST
विज्ञापन
Rakul Preet Singh First Karwa Chauth 2024 Look In Red Suit With Husband Jackky Bhagnani Images
रकुल प्रीत सिंह - फोटो : Instagram

Rakul Preet Singh First Karwa Chauth Look: 20 अक्तूबर को करवा चौथ का पर्व मनाया गया। इस बार बाॅलीवुड की कई सेलेब्स जोड़ियों का ये पहला करवा चौथ व्रत था। ऐसे में अभिनेता और अभिनेत्रियों में इस दिन को लेकर काफी उत्साह दिखा। एक ओर जहां अनिल कपूर के घर पर करवा चौथ की पूजा में बाॅलीवुड से जुड़े तमाम सेलेब्स शामिल हुए तो वहीं कई सेलेब्स ने अपने परिवार और साथी के साथ करवा चौथ मनाया। कटरीना कैफ ने विक्की कौशल और अपने सास ससुर के साथ करवा चौथ का पर्व मनाया। 



वहीं इस बार रकुल प्रीत सिंह का भी यह पहली करवा चौथ की पूजा थी। पति जैकी भगनानी के साथ रकुल प्रीत ने करवा चौथ को सेलिब्रेट किया। रकुल प्रीत भी करवा चौथ के मौके पर एथनिक लुक में नजर आईं। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने कंफर्ट पर भी ध्यान दिया। दरअसल, करवा चौथ पूजा से पहले रकुलप्रीत चोटिल हो गईं। ऐसे में वह कमर पर बेल्ट बांधे नजर आईं। लेकिन इससे कई ज्यादा उनके और जैकी के लुक पर फैंस का ध्यान गया। आइए देखते हैं रकुल प्रीत और जैकी भगनानी के पहले करवा चौथ की कुछ तस्वीरें।

Trending Videos
Rakul Preet Singh First Karwa Chauth 2024 Look In Red Suit With Husband Jackky Bhagnani Images
रकुल प्रीत सिंह - फोटो : Instagram

इस करवा चौथ पर रकुल प्रीत सिंह ने लाल रंग का सूट पहना था, जिसमें सुनहरे रंग की कढ़ाई का काम हुआ था। लाॅन्ग स्ट्रेट कुर्ते में वी नेकलाइन दी गई है। जिसमें गोल्डन बाॅर्डर वाली मोटी कढ़ाई का काम किया गया था। रकुल प्रीत का यह आउटफिट खूबसूरत होने के साथ ही सहज भी था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Rakul Preet Singh First Karwa Chauth 2024 Look In Red Suit With Husband Jackky Bhagnani Images
रकुल प्रीत सिंह - फोटो : Instagram

रकुल प्रीत ने रेड कलर के सूट में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। उनके रेड सूट पर बारीक गोल्डन थ्रेड वर्क किया हुआ है जिसको उन्होंने अपने खुले बालों और गोल्डन कड़ों के साथ स्टाइल किया है।
 

Rakul Preet Singh First Karwa Chauth 2024 Look In Red Suit With Husband Jackky Bhagnani Images
रकुल प्रीत सिंह - फोटो : Instagram

इन सब में उनका मंगलसूत्र सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बना हुआ था। अभिनेत्री ने सिंदूर, ग्लॉसी लिपस्टिक और हल्के मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया और पति के साथ पोज देते हुए कई तस्वीरें क्लिक कराईं।

विज्ञापन
Rakul Preet Singh First Karwa Chauth 2024 Look In Red Suit With Husband Jackky Bhagnani Images
रकुल प्रीत सिंह - फोटो : Instagram
इसके साथ ही उनके पति जैकी भगनानी ने भी अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस को इंप्रेस किया। जैकी भगनानी ने पत्नी से मैच करते हुए रेड कलर का कुर्ता पहना, जिसमें फ्लोरल प्रिंट था। दोनों का ये लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed