बॉलीवुड में इन दिनों नई अभिनेत्रियों का दबदबा है। सारा अली खान, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे जैसी अभिनेत्रियों की एक्टिंग के तो लोग फैन हैं ही, उनकी अदाओं और खूबसूरती पर भी लोग फिदा हैं। हाल में अनन्या पांडे ने ब्राइडल फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें सामने आने पर अनन्या पांडे के स्टाइल और लुक की खूब तारीफ हुई। वहीं अब सारा अली खान और जान्हवी कपूर का शार्ट ड्रेस में लुक सामने आए हैं। सारा अली खान और जान्हवी कपूर दोनों एक ही एक टीवी शो में नजर आईं थी। पार्टी गर्ल अंदाज में दोनों हसीनाओं का लुक देखने वाले देखते ही रह गए। जहां सारा काले रंग की शॉर्ट शिमरी ड्रेस में नजर आईं तो वहीं जान्हवी ने स्किन कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी। सारा और जान्हवी अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए वैसे भी फेमस हैं। ट्रेडिशनल लुक हो या वेस्टर्न आउटफिट, सारा अली खान और जान्हवी कपूर हर तरह के लुक को बखूबी कैरी करना जानती हैं। अगली स्लाइड्स में देखिए सारा अली खान और जान्हवी कपूर का पार्टी वियर लुक।
जान्हवी कपूर और सारा अली खान का पार्टी लुक आया सामने, शिमरी ड्रेस में लग रहीं ग्लैमरस
सारा अली खान का लुक
सारा अली खान ने काले रंग की शिमरी ड्रेस कैरी कर रखी है। इस हाॅट बॉडीकॉन ड्रेस में सारा बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। सारा की ब्लैक ड्रेस में सिल्वर रंग का शिमरी वर्क है, जो जेब्रा पैटर्न का है। इस स्ट्रैपी ड्रेस में सारा अली खान का लुक गॉर्जियस लग रहा है। सारा अली खान अपने बालों को खुला छोड़ रखा है। वहीं स्मोकी मेकअप से लुक को हाईलाइट किया है।
जान्हवी कपूर का लुक
तस्वीरों में जान्हवी कपूर का भी ग्लैमरस लुक भी सामने आया है। जान्हवी कपूर ने स्किन कलर की शिमरी शाॅर्ट ड्रेस पहन रखी है। स्टाइलिश शॉर्ट बॉडीकॉन आउटफिट में जाह्नवी का स्टाइल अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। जान्हवी ने ओपन हेयर स्टाइल और हाई हील्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है।
सारा अली खान और जान्हवी कपूर का आउटफिट, मेकअप, हेयर स्टाइल सभी कुछ पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट हैं। दोनों ने एक साथ अपनी चुलबुली अदाओं में पोज देते हुए फोटोशूट कराया है।