Surbhi Jyoti Suit Collection: सुरभि ज्योति एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। वह अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्मों और सीरियल्स से की थी। वो कई रियलिटी शो और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं।
Surbhi Jyoti Suit Collection: सूट खरीदना है तो नजर डालें सुरभि ज्योति के कलेक्शन पर
यदि आप भी आगे आने वाले त्योहारों और शादी-विवाह के लिए सूट खरीदना चाहते हैं तो अपने कलेक्शन में सुरभि ज्योति के जैसे सूट शामिल करें।
चूड़ीदार और अनारकली सूट
- अनारकली सूट का अंदाज देखने में सबसे खूबसूरत लगता है।
- इसके साथ यदि आप चूड़ीदार पाजयामी पहनेंगी तो आपका लुक सबसे अलग दिखेगा।
- इसके साथ बालों को खुला रखने की जगह चोटी बनाएं और माथे पर बिंदी अवश्य लगाएं।
- यदि चाहें तो हाथ में चूड़ियां अवश्य पहनें।
प्लाजो और अनारकली सूट
- प्लाजो आज-कल महिलाओं को काफी पसंद आता है, क्योंकि इसे पहनना काफी कंफर्टेबल रहता है।
- बहुत सी महिलाओं को चूड़ीदार पहनने में दिक्कत होती है, ऐसे में आप अनारकली सूट के साथ ऐसा प्लाजो कैरी कर सकती हैं।
- इस तरह के सूट के साथ दुपट्टा काफी प्यारा लगता है।
- यदि आप इसके साथ दुपट्टा कैरी नहीं करेंगी तो आपका लुक कंप्लीट नहीं होगा।
पैंट-सूट
- अगर ट्रेंड के हिसाब से कुछ खरीदना चाहती हैं तो इस तरह का पैंट-सूट अपने कलेक्शन में शामिल करें।
- ऑर्गेंजा फैब्रिक का ऐसा सूट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।
- इस तरह के सूट के साथ बालों को खुला भी रख सकती हैं।
- यदि बालों को खुला नहीं रखना चाहती हैं जो मेसी बन बनाएं।
शरारा सेट
- शादी-विवाह के लिए यदि आप सूट लेना चाहती हैं तो इस तरह का शरारा सेट खरीदें।
- भारी जरी के काम वाला ऐसा शरारा आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगा।
- इसके साथ दुपट्टे को एक साइड करके ही अटैच करें, ताकि सूट का पूरा डिजाइन दिख सके।