Saree Draping Tips: साड़ी एक ऐसा भारतीय परिधान है, जिसे पहनकर महिलाएं अपना खूबसूरत अंदाज दिखाती हैं। साड़ी को शादी-विवाह से लेकर दफ्तर की पार्टी तक में कैरी किया जा सकता है। वैसे तो साड़ी पहनने के कई तरीके होते हैं, लेकिन इनमें से दो तरीके सबसे फेमस हैं। पहला उल्टे पल्लु की साड़ी और दूसरा सीधे पल्लु की साड़ी।
Saree Draping Tips: सीधे पल्लु की साड़ी पहनना है पसंद तो इन बातों का रखें ध्यान, दिखेंगी एकदम नीता अंबानी सी
यदि आप नीता अंबानी के जैसा रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर ही सीधे पल्लु की साड़ी कैरी करें।
सही होना चाहिए साड़ी का फैब्रिक
उल्टे पल्लु की साड़ी हर फैब्रिक की हो सकती है, लेकिन यदि आप सीधे पल्लु की साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं तो उसके फैब्रिक का ध्यान रखने की जरूरत है। सीधे पल्लु की साड़ी के लिए ज्यादातर जॉर्जेट, सिल्क, लिनेन और कॉटन का फैब्रिक सही माना जाता है। सीधे पल्लु की साड़ी पहनने का मन है तो भारी और बहुत ज्यादा स्लिपरी फैब्रिक से बचें, क्योंकि यह पल्लू को ठीक से सेट करने में दिक्कत पैदा कर सकता है।
सही हो ब्लाउज की डिजाइन
यदि इस साड़ी के साथ सही ब्लाउज आप नहीं पहनेंगी तो आपका लुक बिगड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीधे पल्लु में ब्लाउज की डिजाइन काफी ज्यादा दिखाई देती है। इसलिए सीधे पल्लु की साड़ी के साथ हाई नेक या बंदगला ब्लाउज, डीप बैक नेक ब्लाउज कोल्ड शोल्डर, या हैवी एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज खूबसूरत लगते हैं।
सही से पल्लु सेट करना है जरूरी
सीधे पल्लु की साड़ी में सबसे ज्यादा अहमियत पल्लु की ही होती है। ऐसे में सीधे पल्लू को अच्छी तरह सेट करना बहुत जरूरी होता है ताकि यह खूबसूरत दिखे और बार-बार सरकने न लगे। इसके लिए सबसे पहले पल्लू को हल्का प्लीट करके कंधे पर पिन कर लें। अगर साड़ी जॉर्जेट, शिफॉन की है तो इसे बेल्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
सही होनी चाहिए एक्सेसरीज
सीधे पल्लू की साड़ी में एक्सेसरीज आपके लुक को निखारने में अहम भूमिका निभाती हैं। ऐसे में इसके साथ यदि आप सिंपल ब्लाउज पहन रही हैं तो स्टेटमेंट नेकलेस कैरी करें। माथे पर बिंदी और हाथ में कंगन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। अगर साड़ी पहले से ही भारी कढ़ाई वाली हो तो बहुत ज्यादा हेवी ज्वेलरी न पहनें।