How To Select Neckline: चाहे लहंगा हो या साड़ी, इन दोनों आउटफिट के साथ यदि सही ब्लाउज पहना जाए तो खूबसूरती में चार चांद लग जाता है। लेकिन यदि इनके साथ गलत ब्लाउज पहना जाए तो लुक बिगड़ भी जाता है। ऐसे में सभी महिलाएं अपने लहंगे और साड़ी के हिसाब से ही ब्लाउज का चयन करती है और ट्रेंड के हिसाब से उसकी डिजाइन बनवाती हैं।
{"_id":"67b2eb8a1659b1db6e08591d","slug":"how-to-select-neckline-according-to-your-face-in-hindi-2025-02-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"How To Select Neckline: चेहरे के आकार के अनुसार करें ब्लाउज की सही नेकलाइन का चयन, जानें इसके बारे में","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
How To Select Neckline: चेहरे के आकार के अनुसार करें ब्लाउज की सही नेकलाइन का चयन, जानें इसके बारे में
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 17 Feb 2025 02:18 PM IST
सार
अगर आप भी अपने चेहरे के आकार के हिसाब से सही ब्लाउज डिजाइन चुनना चाहती हैं, तो ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।
विज्ञापन
चेहरे के आकार के अनुसार करें ब्लाउज की सही नेकलाइन का चयन
- फोटो : instagram
Trending Videos
गोल चेहरे के लिए नेकलाइन
- फोटो : instagram
गोल चेहरे के लिए नेकलाइन
- यदि आपका चेहरा गोल है तो आपको ऐसी नेकलाइन का चयन करना चाहिए, जिसको पहनकर आपका चेहरा लंबा दिखे।
- इन नेकलाइनों में वी-नेक, स्क्वायर नेक, डीप यू-नेक और स्वीटहार्ट नेकलाइन परफेक्ट मानी जाती है।
- यदि चेहरा गोल है तो हाई नेक, बोट नेक, राउंड नेक वाली नेकलाइन से दूर रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडाकार चेहरे के लिए नेकलाइन
- फोटो : instagram
अंडाकार चेहरे के लिए नेकलाइन
- यदि आपके चेहरे का आकार अंडाकार है तो ये काफी बेस्ट है।
- इस आकार के चेहरे पर हर तरह की नेकलाइन सूट करती है।
- आप अपने लिए बोट नेक, ऑफ-शोल्डर, डीप राउंड नेक, हॉल्टर नेक नेकलाइन का चयन कर सकते हैं।
- अंडाकार चेहरे के आकार वाले लोगों पर हर नेकलाइन अच्छी लगती है, लेकिन बस उन्हें ज्यादा डीप नेकलाइन से दूर ही रहना चाहिए।
चौकोर चेहरे के लिए नेकलाइन
- फोटो : instagram
चौकोर चेहरे के लिए नेकलाइन
- यदि आपका चेहरा चौकोर है, यानी कि अगर आपका जबड़ा चौड़ा और फेस कट स्क्वायर शेप का है, तो आपको नेकलाइन के जरिए चेहरे को थोड़ा सॉफ्ट लुक देना चाहिए।
- ऐसे आकार के चेहरे वाली महिलाओं के लिए डीप यू-नेक, स्वीटहार्ट नेकलाइन, वी-नेक और सर्कुलर नेकलाइन परफेक्ट मानी जाती है।
- ऐसी महिलाओं को स्क्वायर नेक, बोट नेक और हाई नेक से बचना चाहिए।
विज्ञापन
हार्ट-शेप चेहरे के लिए नेकलाइन
- फोटो : इंस्टाग्राम@deepikapadukone
हार्ट-शेप चेहरे के लिए नेकलाइन
- हार्टशेप चेहरे वाली महिलाओं का माथा चौड़ा और ठोड़ी नुकीली होती है।
- उन्हें अपनी नेकलाइन को संतुलित रखना बेहद जरूरी होता है, इसलिए आप बोट नेक, ऑफ-शोल्डर, स्क्वायर नेक और हाई नेक का चयन कर सकती हैं।
- ऐसी महिलाओं को डीप वी-नेक और प्लंजिंग नेकलाइन से दूर रहना चाहिए।