उर्वशी रौतेला अपने खूबसूरत लुक से फैंस को घायल कर देती हैं। किसी भी इवेंट में उनका लुक कुछ ऐसा होता है कि हर किसी की निगाहें उन पर ही टिक जाएं। इंस्टाग्राम पर साझा लेटेस्ट तस्वीरों में वो बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में रेडी हैं। वहीं उनका ये लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। तमिल फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में पहुंची उर्वशी ने पूरी तरह से खुद को ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक में तैयार किया था।
{"_id":"62b4487c7eca9f217e42950d","slug":"urvashi-rautela-yellow-kanjivaram-saree-gold-jewellery-traditional-look-for-movie-trailer-launch","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Urvashi Rautela: पीली साड़ी में उर्वशी रौतेला को देख हो जाएंगे फिदा, बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में हुईं तैयार","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Urvashi Rautela: पीली साड़ी में उर्वशी रौतेला को देख हो जाएंगे फिदा, बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में हुईं तैयार
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Thu, 23 Jun 2022 06:14 PM IST
विज्ञापन

उर्वशी रौतेला
- फोटो : Insatagram- @urvashirautela

Trending Videos

urvashi rautela
- फोटो : instagram
उर्वशी ने इस इवेंट के लिए पीले रंग की साड़ी को चुना था। जो कि कांजीवरम सिल्क थी। पीले रंग की साड़ी पर लाल रंग का बॉर्डर बना था। जिस पर पूरा सुनहरे धागों का वर्क किया गया था। पल्लू पर ये बॉर्डर तो पतला था। लेकिन हेमलाइन पर ये खूब चौड़े डिजाइन में था। जिससे इस साड़ी का पूरा लुक बेहद शानदार दिख रहा था। पीले और लाल रंग का ये कॉम्बिनेशन साड़ी और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

urvashi rautela
- फोटो : instagram
इसके साथ ही ब्लाउज को भी पूरी तरह से ट्रेडिशनल रखा गया था। जिसमे पफ स्लीव के साथ बॉर्डर के सहारे पूरे प्लीट्स दी गई थी। वहीं डीप नेकलाइन ब्लाउज को खास बना रहा था। सबसे खास बात कि ये साड़ी के बिल्कुल मैचिंग के कलर का था। उर्वशी ने इस साड़ी को और भी ज्यादा पारंपरिक बनाने के लिए गहनों का सहारा लिया था।

urvashi rautela
- फोटो : instagram
गोल्ड के इन आभूषणों में हार, झुमके के साथ ही कमर बंद और बाजूबंद भी शामिल थे। वहीं मांगटीका उर्वशी की खूबसूरती में चार चांद लगा ऱहा था। जिसके साथ उर्वशी ने बालों को स्लीक बन में बांधकर गजरा लगाया था। उर्वशी का ये पूरा लुक किसी भी दक्षिण भारतीय दुल्हन वाला दिख रहा था। बात करें मेकअप की तो पिंक ब्लश चिक्स के साथ उर्वशी ने पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक भी लगा रखी थी। जबकि हैवी ब्लैक आईलाइनर के साथ फॉल्स लैशेज आंखों को बेहद खूबसूरत बना रहे थे।
विज्ञापन

उर्वशी रौतेला
- फोटो : सोशल मीडिया
उर्वशी का ऐसा मेकअप और लुक उन्हें पूरी तरह से अप्सरा का लुक दे रहा था। वहीं इतने स्टनिंग लुक को देखकर हर कोई उनका फैन हुआ जा रहा था।