Chutkule in Hindi: महिला- बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है, बाबा ने बताया गजब का जुगाड़
महिला- बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है... कोई उपाय बताओ..!!!
बाबा- बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसएप का उपवास रखो, पहले जैसा प्रेम आ जाएगा...!!
कर्मचारी- सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है?
बॉस- खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है... मुझसे या पत्नी से?
कर्मचारी- ठीक है सर... मैं आ रहा हूं।
सास- दामाद से अगले जन्म में आप क्या बनोगे?
दामाद सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनूंगा।
सास- छिपकली क्यूं?
दामाद- क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत
डरती है।
लड़की- क्या कर रहे हो?
लड़का- मच्छर मार रहा हूं.
लड़की- कितने मारे?
लड़का- पांच मारे, तीन फीमेल और दो मेल।
लड़की- कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन?
लड़का- तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास...