सब्सक्राइब करें

Comedy Jokes: दोस्त- तू इतना शांत कैसे रहता है? दूसरे ने दिया ऐसा जवाब कि ठहाके लगाने को हो जाएंगे मजबूर

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 16 Dec 2025 02:50 PM IST
सार

Comedy Jokes: आज के दौर में जब हर कोई तनाव और भागदौड़ से घिरा हुआ है तब ऐसी खबरें और वीडियो लोगों को हल्का सा ब्रेक दे देती हैं। कोई इसे हैरानी से देखता है तो कोई इसे मजाक के नजरिये से लेता है यही वजह है कि कुछ घटनाएं सिर्फ खबर नहीं रहतीं बल्कि लोगों की बातचीत और जोक्स का हिस्सा बन जाती हैं

विज्ञापन
Doctor Patient Friends Pati Patni Boyfriend Girlfriend Funny Jokes Teacher Student Chutkule
जोक्स का खजाना - फोटो : Amar Ujala
कभी कभी सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आ जाती हैं, जो चौंकाती भी हैं और मुस्कुराने पर भी मजबूर कर देती हैं जहां दुनिया भर की बड़ी बड़ी घटनाओं के बीच एक छोटी सी क्लिप अचानक सबका ध्यान खींच लेती है। आज के दौर में जब हर कोई तनाव और भागदौड़ से घिरा हुआ है तब ऐसी खबरें और वीडियो लोगों को हल्का सा ब्रेक दे देती हैं। कोई इसे हैरानी से देखता है तो कोई इसे मजाक के नजरिये से लेता है यही वजह है कि कुछ घटनाएं सिर्फ खबर नहीं रहतीं बल्कि लोगों की बातचीत और जोक्स का हिस्सा बन जाती हैं और देखते ही देखते इंटरनेट पर छा जाती हैं।


बॉस: तुम रोज लेट क्यों आते हो।
कर्मचारी: सर, नींद और अलार्म में कोल्ड वॉर चल रहा है।
बॉस: जीत किसकी होती है।
कर्मचारी: सर, नींद की। रोज।
Trending Videos
Doctor Patient Friends Pati Patni Boyfriend Girlfriend Funny Jokes Teacher Student Chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

आजकल लोग कहते हैं मैं बहुत बदल गया हूं।
मैंने कहा, भाई अपडेट जरूरी होता है,
पुराना वर्जन बहुत बग मारता था।


मां: फोन छोड़ दे, पढ़ाई कर ले।
बेटा: मां, फोन भी तो पढ़ाई ही है।
मां: कैसे।
बेटा: रोज सब्र रखना सीख रहा हूं, बैटरी 1% पर हो तब भी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Doctor Patient Friends Pati Patni Boyfriend Girlfriend Funny Jokes Teacher Student Chutkule
मजेदार जोक्स - फोटो : Amar Ujala

दोस्त: तू इतना शांत कैसे रहता है।
मैं: अनुभव से।
दोस्त: कैसा अनुभव।
मैं: बोलने से ज्यादा नुकसान होता है, इसलिए चुप रहने में फायदा है।


डॉक्टर: आपको स्ट्रेस क्यों रहता है।
मैं: डॉक्टर साहब,
EMI, बिजली का बिल और पेट्रोल मिलकर
मुझे याद दिलाते रहते हैं कि मैं जिंदा हूं।

Doctor Patient Friends Pati Patni Boyfriend Girlfriend Funny Jokes Teacher Student Chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik

लाइफ का सबसे बड़ा धोखा क्या है।
“बस 5 मिनट और”
और नींद सीधे डेढ़ घंटा ले जाती है।


आजकल के रिश्ते भी Wi-Fi जैसे हो गए हैं।
पास हो तो भी कनेक्ट नहीं होते,
और दूर वाले का सिग्नल मजबूत लगता है।

मैंने खुद से वादा किया था कि आज जल्दी सोऊंगा।
फिर मोबाइल ने कहा, “एक आखिरी वीडियो देख ले।”
अब सुबह हो गई है।

विज्ञापन
Doctor Patient Friends Pati Patni Boyfriend Girlfriend Funny Jokes Teacher Student Chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

टीचर: कोई सवाल है।
स्टूडेंट: सर, जिंदगी में क्या सच में सब ठीक हो जाता है।
टीचर: बेटा, सिलेबस के बाहर का सवाल है।


सब कहते हैं,
“खुश रहो।”
कोई ये नहीं बताता कि
खुश रहने का चार्जर कहां मिलता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed