अगर जिंदगी की भागदौड़ में दिमाग थोड़ा हैंग हो गया हो और दिल हल्की सी हंसी मांग रहा हो, तो समझ लीजिए आप बिल्कुल सही जगह आ गए हैं। यहां न कोई ताना है, न कटाक्ष, न ही किसी की टांग खींचने का इरादा। बस रोजमर्रा की जिंदगी से उठाए गए पति पत्नी और टीचर स्टूडेंट के ऐसे मजेदार किस्से हैं, जिन्हें पढ़कर चेहरे पर मुस्कान अपने आप आ जाएगी। ये जोक्स इतने डिसेंट हैं कि घर में मम्मी पढ़ लें, ऑफिस में बॉस देख लें और क्लास में टीचर पकड़ भी लें, तो भी कोई टेंशन नहीं। तो चलिए, दिमाग को थोड़ी छुट्टी देते हैं और हंसी का होमवर्क शुरू करते हैं।
Hindi Jokes: पत्नी ने कहा- आप मुझसे कितना प्यार करते हो, पति ने दिया ऐसा जवाब कि पत्नी का घूम गया दिमाग
Hindi Jokes: अगर आपका दिन भी टेंशन से भरा रहा है, तो इन मजेदार जोक्स पर एक नजर डाल लीजिए। यकीन मानिए, इन्हें पढ़ते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और मूड मिनटों में सेट हो जाएगा।
पत्नी- आप मुझे कभी सरप्राइज क्यों नहीं देते
पति- मैं हर महीने सैलरी घर लाता हूं इससे बड़ा सरप्राइज क्या होगा
पत्नी- मैं गुस्से में बहुत कुछ कह देती हूं
पति- मुझे पता है इसलिए मैं उसे सुनने की बजाय अपडेट का इंतजार करता हूं
पत्नी- आप मुझसे झूठ बोलते हो
पति- नहीं मैं बस सच्चाई को आराम देता हूं
टीचर- कल जो पढ़ाया था याद है
स्टूडेंट- हां मैम तभी तो आज भूलने आया हूं
टीचर- होमवर्क क्यों नहीं किया
स्टूडेंट- मैम दिमाग अपडेट हो रहा था हैंग हो गया
टीचर- इतने चुप क्यों हो
स्टूडेंट- मैम साइलेंट मोड में हूं बैटरी सेव करने के लिए
टीचर- अगर मैं क्लास में न आऊं तो क्या करोगे
स्टूडेंट- मैम फिर हम भी समझदार बन जाएंगे