गलती बनी फैशन : इस अजीबो-गरीब जींस को देखकर छूट जाएगी हंसी, कीमत सुनकर हो जाएंगे सन्न
अभी हाल ही में एक ऐसी जींस वायरल हुई थी, जिसका एक पैर स्ट्रेस तो दूसरा पैर वाइड फ्लेयर स्टाइल में था। इसकी कीमत करीब 26 हजार थी। लोग इसे समझ नहीं पा रहे थे कि ये आखिर है क्या? लेकिन कुछ ही हफ्तों में एक और ऐसा वियर्ड जींस ट्रेंड (Weird Jeans Trend) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Ksenia Schnaider: Mom Jean or Wide-Leg or Both ;-) https://t.co/2m4t5fdoWj pic.twitter.com/F7qXDRLr5g
जी हां, अभी तक जींस का स्टाइल बदलता था तो कभी टांगों को ढकने के लिए जींस में कपड़ा ही नहीं होता था, लेकिन इस बार जींस उलटी पहनने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Double tap if you’d wear this outfit! 💕⛓💕⛓ @yvzux (🔍 DZZ08354). #BOOHOObabes
A post shared by boohoo.com (@boohoo) on
लोग कभी गलती से पैंट या टी-शर्ट उलटी पहन लिया करते थे, लेकिन अब ये फैशन बन गया है। अब से अगर आप अपने आस-पास किसी को उलटी जींस में देखें, तो समझ जाएं ये साल 2019 का लेटेस्ट ट्रेंड है। बता दें, Boohoo ब्रैंड की ये जींस 22 यूरो (1,782 रुपये) में बिक रही है, जो सेल में 16 यूरो (1,336 रुपये) में अवेलेबल है।
इसके अलावा यूक्रेन के फैशन डिजाइनर कसेनिया शनाइडर (Ksenia Schnaider) के प्री-फॉल 2019 कलेक्शन से है। जो सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल हो रही है। वजह है इस जींस का एक पैर स्ट्रेस तो दूसरा पैर वाइड फ्लेयर स्टाइल में होना। इसी चक्कर में इंस्टाग्राम पर लोग इसे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ये जींस है कैसी।