पप्पू – डॉक्टर साहब मुझे अजीब सी
बीमारी लग गयी है।
डॉक्टर – कौन सी बीमारी?
पप्पू – जब मैं किसी से बात करता हूं
तो वो मुझे दिखाई नहीं देता।
डॉक्टर – ओह ऐसा कब कब होता है?
पप्पू – जब किसी से फोन पे
बात करता हूं तब ऐसा होता है।
डॉक्टर अब तक बेहोश है।
पहला कैदी - तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा?
दूसरा कैदी - बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया।
पहला कैदी - वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?
दूसरा कैदी - वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा।
आप कितने ही अच्छे काम कर लें,
लेकिन लोग उसे ही याद करेंगे,
जो उधार लेकर मरा है।
गजोधर भैया मंत्री साहब के पास गए
मंत्री – हां तो क्या समस्या है तुम्हारी?
गजोधर – गांव में बारिश नहीं हो रही है।
मंत्री – तो हम इसमें क्या करें?
गजोधर – सुना है अब सारा काम कंप्यूटर से हो जाता है।
मंत्री – हां तो?
गजोधर – तो थोड़ा पानी डाउनलोड करवा दीजिए न।
Next Article
Please wait...
Please wait...
Followed