Latest Jokes in Hindi: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है। अगर हम हंसते रहते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। अच्छी हवा, अच्छे खानपान की तरह इंसान को स्वस्थ रखने में हंसी भी बड़ी भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपसे दूर रहती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
Latest Jokes: गर्लफ्रेंड- तुमको मेरी याद आती है तो क्या करते हो, बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
लड़का कोई अपनी सहेली उधार में दे दो
.
कसम से गर्लफ्रेंड बनाकर बड़े प्यार से रखूंगा
गर्लफ्रेंड- कॉल पर... मेरे बाबू ने थाना थाया
.
मम्मी- तेरे बाबू ने थाना नहीं...चार-पांच बेलन खाएं हैं...चल फोन रख तौतली कहीं की
लड़की मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी
लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं
लड़की- दरवाजा खोलते ही...अब यहां क्या लेने आए हो...
कल मेरी शादी है
लड़का- टेंट लगाने आए हैं...अब क्या काम-धंधा भी छोड़ दें
जिस बंदे को गर्लफ्रेंड मिलने का सारी उम्मीद खत्म हो जाती है...
वो बस यही बोलता है कुछ नहीं रखा है इन सबमें...
ये तो वहीं बात हो गई अंगूर खट्टे हैं
बॉयफ्रेंड- तुम बार-बार वादे करके तोड़ देती हो...
.
ये बताओ तुम माशूका हो या भारत सरकार