भागदौड़ भरी लाइफ और काम के अधिक दवाब की वजह से कई बार हम निगेटिव हो जाते हैं। अगर कोई बार-बार निगेटिव हो रहा है तो उसके डिप्रेशन में जाने की बहुत ज्यादा संभावना है। ऐसे उसे जबरदस्ती हंसने की कोशिश करना चाहिए। हंसने से हम डिस्ट्रेस होते हैं और शरीर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। इसलिए डॉक्टर्स भी हमेशा हंसते रहने की सलाह देते हैं। हमेशा हंसते रहने के कई फायदे हैं। हंसते और खुश रहने से कई बीमारियां भी हमसे दूर रहती हैं। जोक्स हंसने में हमारी काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आज आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स। इन्हें पढ़िए और खुश रहिए...
Funny Jokes: पप्पू और गप्पू की बातें हंसा-हंसाकर कर देंगी लोटपोट, पढ़िए ऐसे धमाकेदार चुटकुले
पप्पू - बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का!
गप्पू - फिर क्या हुआ, बन गए?
पप्पू - अरे कहां, बचपन खत्म...
शौक खत्म...!
गणित की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
पप्पू- जी सर....टन, टन, टन
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं
पिता (बेटी से) - पड़ोस वाले लड़के को देख...
हमेशा परीक्षा में फर्स्ट आता है...!
बेटी - पापा, उसी को तो देखती थी,
तभी तो फेल हो गई...!
फिर बाप ने जी भर के कूटा...!
पति-पत्नी सफर कर रहे थे, तभी एक भिखारी आया...!
पति अभी पर्स निकाल ही रहा था कि
भिखारी बोला - जोड़ी सात जन्म तक बनी रहे...!
फिर क्या...
पति ने गुस्से में उसे पैसे ही नहीं दिए...!