हंसना-हंसाना सेहत के लिए बेहद जरूरी होता है। आपके खिलखिलाहट में छिपी खुशहाली आपकी सेहत के लिए इतनी जरूरी है कि इसके फायदे जानने के बाद आप हर वक्त हंसने का बहाना खोजेंगे। हंसने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर तरीके से होता है जिससे आपका ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है। इससे स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है। इसलिए अगर हमेशा फिट और हेल्दी रहना है तो हंसने में जंजूसी बिल्कुल भी न करें। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ लाजवाब चुटकुले जिन्हें पढ़कर आपको हंसी जरूर आएगी। तो पढ़िए ये मजेदार चुटकुले और खुश रहिए....
Viral Jokes: परीक्षा में पेपर कठिन हो तो क्या करें? सोनू की ज्ञान भरी बात सुनकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
संता- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा.
बंता- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
संता- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो...
रोहन और मोहन बात कर रहे थे...
रोहन - मेरा बॉस सबको परेशान करता था.
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से एक चॉकलेट रख दी और एक पर्ची
डाल दी।
पर्ची में लिखा था - 'जानू दोनों तुम ही खाना,
उस पागल को मत देना।' आज बॉस लंगड़ाते
हुए ऑफिस आया था, चेहरा इतना सूजा हुआ
था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था।
एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला...
भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी,
चार दिन से कुछ नहीं खाया।
बुढ़िया 500 का नोट निकालते हुए बोली - 400 खुले हैं?
भिखारी - हां हैं मां जी
बुढ़िया - तो उससे कुछ लेकर खा लेना...
पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं...?
पति - पगली ऑल आउट पी ले..
छह सेकंड में काम शुरू...!