20 अगस्त : आज दिनभर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर



तालिबान का कहर: अमेरिका ने 14 अगस्त से 7000 लोगों को किया एयरलिफ्ट, बाइडन कर रहे लगातार बैठकें
तालिबान के कारण अफगानिस्तान में पनपे संकट के बीच दुनियाभर के देश चिंता में हैं। सबको अपने नागरिकों की फिक्र है। इसी को लेकर अमेरिका के व्हाइट हाउस अधिकारी ने बयान दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति हैरिस ने अफगानिस्तान में सुरक्षा, राजनयिक और खुफिया अपडेट पर चर्चा करने के लिए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ मुलाकात की।
यहां पढ़ें पूरी खबर...

हरियाणा विधानसभा: मानसून सत्र आज से होगा शुरू, इन मुद्दों को उठाएगा विपक्ष, पहले ही दिन हंगामे के आसार
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा। सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। सरकार और विपक्ष के बीच अनेक मुद्दों पर टकराव की जमीन तैयार हो चुकी है। विपक्ष बेरोजगारी, पेपर लीक, अपराध व किसान आंदोलन के मुद्दों को उठाएगा तो सत्ता पक्ष जवाबी हमला बोलेगा।
यहां पढ़ें पूरी खबर...

चुनाव 2022: दो दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड पहुंचेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, ये है पूरा कार्यक्रम
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। वे सुबह करीब 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत सरकार के मंत्री व प्रदेश पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे।
यहां पढ़ें पूरी खबर...

उप मुख्यमंत्री मौर्य आज हमीरपुर में : कई परियोजनाओं का लोकार्पण, चंद्रावल नदी पर पुल का शिलान्यास
आज हमीरपुर आ रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करीब तीन घंटे जिले में रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। उनकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 22 मोबाइल बैरियर के साथ जिले का अधिकांश फोर्स लगाया गया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर...