
{"_id":"611e10258ebc3e79d45d0580","slug":"genesis-gv60-electric-suv-car-know-price-specification-genesis-gv60-suv-launch-date","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Genesis GV60 : ह्यूंदै की लग्जरी ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, फुल चार्ज में चलेगी 480 किमी से ज्यादा","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Genesis GV60 : ह्यूंदै की लग्जरी ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, फुल चार्ज में चलेगी 480 किमी से ज्यादा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 19 Aug 2021 02:06 PM IST
विज्ञापन

Genesis GV60 Electric SUV Car
- फोटो : Genesis
Genesis GV60 SUV Electric Car in India : दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor (ह्यूंदै मोटर) की लग्जरी व्हीकल विंग Genesis (जेनेसिस) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Genesis GV60 के डिजाइन को पेश किया है। जेनेसिस अपनी इस कार को इस साल के आखिर तक आधिकारिक रूप से लॉन्च करेगी। GV60 जेनेसिस का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है और यह उसी ग्लोबल-इलेक्ट्रिक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है, जिसका उपयोग Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 इलेक्ट्रिक वाहनों में किया गया है। GV80 और GV70 मॉडल के बाद GV60 जेनेसिस की तीसरी SUV है।

Trending Videos

Genesis GV60 Electric SUV Car
- फोटो : Genesis
लुक और डिजाइन
डिजाइन के लिहाज से, जेनेसिस GV60 सभी सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट्स को आगे बढ़ाता है। इसमें शील्ड के आकार के फ्रंट ग्रिल के दोनों ओर दो-सिग्नेचर क्वाड हेडलैंप हैं, जिसमें कंपनी के लोगो का एक नया वर्जन है। जेनेसिस का कहना है कि बड़ी ग्रिल का मकसद डायनैमिक परफॉर्मेंस पर जोर देना और हाई वोल्टेज बैटरी को कूल रखा है। इसमें एक सिंगल पैनल 'शेल' हुड भी दिया गया है।
डिजाइन के लिहाज से, जेनेसिस GV60 सभी सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट्स को आगे बढ़ाता है। इसमें शील्ड के आकार के फ्रंट ग्रिल के दोनों ओर दो-सिग्नेचर क्वाड हेडलैंप हैं, जिसमें कंपनी के लोगो का एक नया वर्जन है। जेनेसिस का कहना है कि बड़ी ग्रिल का मकसद डायनैमिक परफॉर्मेंस पर जोर देना और हाई वोल्टेज बैटरी को कूल रखा है। इसमें एक सिंगल पैनल 'शेल' हुड भी दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Genesis GV60 Electric SUV Car
- फोटो : Genesis
रियर लुक
GV60 इलेक्ट्रिक एसयूवी के पिछले हिस्से में रूफलाइन के आखिर में एक फिक्स्ड विंग है जिससे यह कूपे जैसी दिखती है। इसका लंबा क्लैमशेल हुड और कम राइड हाइट इसे कूपे-स्टाइल लग्जरी क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल का लुक देती है। इसमें लगा हुआ डिजिटल साइड मिरर बाहर माउंटेड कैमरों का इस्तेमाल करके दो स्क्रीन पर इमेज प्रोजेक्ट करते हैं। एक 'क्रिस्टल स्फीयर' इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को कंट्रोल करता है। जेनेसिस का कहना है कि इसमें बिल्ट-इन लाइट्स भी हैं जो कार के बंद होने पर जल जाती हैं।
GV60 इलेक्ट्रिक एसयूवी के पिछले हिस्से में रूफलाइन के आखिर में एक फिक्स्ड विंग है जिससे यह कूपे जैसी दिखती है। इसका लंबा क्लैमशेल हुड और कम राइड हाइट इसे कूपे-स्टाइल लग्जरी क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल का लुक देती है। इसमें लगा हुआ डिजिटल साइड मिरर बाहर माउंटेड कैमरों का इस्तेमाल करके दो स्क्रीन पर इमेज प्रोजेक्ट करते हैं। एक 'क्रिस्टल स्फीयर' इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को कंट्रोल करता है। जेनेसिस का कहना है कि इसमें बिल्ट-इन लाइट्स भी हैं जो कार के बंद होने पर जल जाती हैं।

Genesis GV60 Electric SUV Car
- फोटो : Genesis
बैटरी और पावर
जेनेसिस ने अभी तक GV60 के टेक्निकल डिटेल्स साझा नहीं की है, लेकिन इसके Ioniq 5 और EV6 के साथ कम्पैटेबल होने की संभावना है। यानी इसे 58kWh और 77.8kWh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। जिससे यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 480 किमी से ज्यादा रेंज दे सकती है। रियर-व्हील-ड्राइव सिंगल-इंजन मॉडल भी 167 hp और 214 hp का पावर के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जबकि दो-इंजन, 4-व्हील ड्राइव मॉडल 301 hp का पावर देगा।
जेनेसिस ने अभी तक GV60 के टेक्निकल डिटेल्स साझा नहीं की है, लेकिन इसके Ioniq 5 और EV6 के साथ कम्पैटेबल होने की संभावना है। यानी इसे 58kWh और 77.8kWh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। जिससे यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 480 किमी से ज्यादा रेंज दे सकती है। रियर-व्हील-ड्राइव सिंगल-इंजन मॉडल भी 167 hp और 214 hp का पावर के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जबकि दो-इंजन, 4-व्हील ड्राइव मॉडल 301 hp का पावर देगा।
विज्ञापन

Genesis GV60 Electric SUV Car
- फोटो : Genesis
फीचर्स
कार के इंटीरियर की बात करें तो, Genesis GV60 एक बड़े डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट दोनों हैं। इसमें कनेक्टेड टेक और रियर-व्यू कैमरों के लिए दो स्क्रीन हैं। कार में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, मूड लाइटिंग और कई अन्य फीचर्स और उपकरण भी दिए गए हैं। जेनेसिस ने कहा कि वह कार की लॉन्चिंग के बाद GV60 की रेंज, परफॉर्मेंस और कीमत का खुलासा करेगी, जो आने वाले महीनों में होगी।
कार के इंटीरियर की बात करें तो, Genesis GV60 एक बड़े डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट दोनों हैं। इसमें कनेक्टेड टेक और रियर-व्यू कैमरों के लिए दो स्क्रीन हैं। कार में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, मूड लाइटिंग और कई अन्य फीचर्स और उपकरण भी दिए गए हैं। जेनेसिस ने कहा कि वह कार की लॉन्चिंग के बाद GV60 की रेंज, परफॉर्मेंस और कीमत का खुलासा करेगी, जो आने वाले महीनों में होगी।