सब्सक्राइब करें

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को अब तक कितने सबूत मिले, क्या अब आफताब को हो सकती है फांसी?

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Sat, 19 Nov 2022 05:12 PM IST
सार

सवाल है कि क्या अब तक सबूतों के आधार पर आफताब को कितनी सजा हो सकती है? पुलिस ने अब तक क्या-क्या सबूत जुटा लिए हैं? क्या इन सबूतों की बदौलत आफताब को फांसी हो सकती है? अभी पुलिस के हाथ क्या सबूत लगने बाकी हैं? आइए जानते हैं...

विज्ञापन
How much evidence has the police found so far in the Shraddha murder case, can Aftab be hanged now?
श्रद्धा मर्डर केस - फोटो : अमर उजाला
दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हत्या का आरोपी आफताब बार-बार बयान बदल रहा है। श्रद्धा के परिवार ने हत्या के आरोपी आफताब को फांसी देने की मांग की है। ऐसे में सवाल है कि क्या अब तक सबूतों के आधार पर आफताब को कितनी सजा हो सकती है? पुलिस ने अब तक क्या-क्या सबूत जुटा लिए हैं? क्या इन सबूतों की बदौलत आफताब को फांसी हो सकती है? अभी पुलिस के हाथ क्या सबूत लगने बाकी हैं? आइए जानते हैं...

 
Trending Videos
How much evidence has the police found so far in the Shraddha murder case, can Aftab be hanged now?
आरोपी आफताब को जंगल में लेकर पहुंची पुलिस - फोटो : एएनआई
अब तक पुलिस के हाथ कौन-कौन से सबूत लगे? 

1. 13 से ज्यादा हड्डियां बरामद : आफताब के निशानदेही पर छतरपुर और महरौली के जंगल से अब तक 13 से ज्यादा हड्डियां बरामद हुई हैं। इनकी जांच भी हो चुकी है। ये इंसान की हड्डियां ही हैं। अब इसका डीएनए टेस्ट और पोस्टमार्टम होगा। पुलिस को अभी श्रद्धा का सिर व धड़ नहीं मिला है। 

ये भी पढ़ें : श्रद्धा के शव को काटते समय भी क्यों नहीं घबराया आफताब
विज्ञापन
विज्ञापन
How much evidence has the police found so far in the Shraddha murder case, can Aftab be hanged now?
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
2. सीसीटीवी फुटेज में बैग लटकाए दिखा आरोपी: पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। इसमें आरोपी कैद हुआ है। बताया जाता है कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के दो दिन बाद शव के टुकड़े किए थे। आफताब ने कुछ टुकड़े उसी दिन शाम 4:30 से 7:30 बजे के बीच जंगल में फेंक दिया था। जबकि सिर, धड़ और हाथ-पैरों की उंगलियों को फ्रिज में रखा था। इन टुकड़ों को 18 अक्तूबर को यानी करीब पांच महीने बाद जंगल में फेंका था। इसका सीसीटीवी पुलिस को मिल गया है। इसमें वह बैग लटकाए हुए दिख रहा है। 

ये भी पढ़ें : कोर्ट में कैसे साबित होगा आफताब का जुर्म?

 
How much evidence has the police found so far in the Shraddha murder case, can Aftab be hanged now?
श्रद्धा (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
3. बाथरूम में खून के धब्बे मिले: आफताब के बाथरूम में कुछ जगहों पर खून के धब्बे भी मिले हैं। अब पुलिस इसकी जांच कर रही है। इसके अलावा जिस फ्रिज में श्रद्धा के शव के टुकड़ों को रखा गया था, वो भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। 

ये भी पढ़ें : श्रद्धा ने आफताब की इन बातों को किया था नजरअंदाज, जान गंवाकर चुकानी पड़ी कीमत

 
विज्ञापन
How much evidence has the police found so far in the Shraddha murder case, can Aftab be hanged now?
मृतक श्रद्धा का फाइल फोटो और आरोपी आफताब - फोटो : अमर उजाला
4. श्रद्धा के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर हुए: आफताब ने श्रद्धा के अकाउंट से 55 हजार रुपये खुद के खाते में ट्रांसफर किए थे। इसकी डिटेल भी पुलिस को मिल चुकी है। पुलिस के अनुसार, इन्हीं पैसों से श्रद्धा के शव को ठिकाने लगाने के लिए आफताब ने परफ्यूम व अन्य चीजें खरीदी थीं। 

ये भी पढ़ें : क्यों बार-बार बयान बदल रहा है आफताब, पुलिस का समय बर्बाद कर क्या करना चाहता है हत्यारा?

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed