सब्सक्राइब करें

Jhumoir Binandini: लेजर शो-हजारों कलाकारों का पारंपरिक नृत्य; असम में PM मोदी का ग्रैंड वेलकम, देखें तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 25 Feb 2025 01:40 AM IST
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम असम के गुवाहाटी पहुंचे जहां आदिवासियों के भव्य झुमुर बिनंदिनी नृत्य समारोह के साक्षी बने। इसमें 9 हजार के करीब कलाकारों और ड्रम बजाने वालों ने हिस्सा लिया। यह नृत्य असम के चाय बागान श्रमिकों और आदिवासी समुदाय का अहम हिस्सा है।  इस समारोह में पीएम मोदी का स्वागत बड़े ही भव्य तरीके से हुआ। तो आईए तस्वीरों के माध्यम से इस समारोह पर एक नजर डालते है।   

विज्ञापन
Jhumoir Binandini Laser show-traditional dance of thousands of artists Grand welcome of PM Modi in Assam
पीएम नरेंद्र मोदी - फोटो : PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में असम सरकार के 'झुमोइर बिनंदिनी' कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए असम के चाय उद्योग का जश्न मनाया। इस कार्यक्रम में असम के विभिन्न हिस्सों से आए 8,000 कलाकारों ने झुमोइर नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया। यह नृत्य असम के चाय बागान श्रमिकों और आदिवासी समुदाय का अहम हिस्सा है, और इसकी शुरुआत 19वीं शताब्दी में चाय बागानों के स्थापित होने के समय हुई थी।

loader

क्या है झुमोइर नृत्य?
बता दें कि झुमोइर नृत्य श्रमिकों के लिए उनके दिनभर की मेहनत के बाद खुशी और एकता का प्रतीक है। आज यह असम के चाय समुदाय की पहचान बन चुका है। इस कार्यक्रम में 5,399 महिला नर्तक, 2,175 पुरुष नर्तक और 2,074 संगीतकार शामिल थे, जो पारंपरिक झूमर नृत्य का प्रदर्शन करने के लिए एक साथ आए थे। असम का चाय उद्योग 200 साल पुराना है और यह लाखों लोगों को रोजगार और आजीविका प्रदान करता है। अपनी खुशबूदार और रंगीन चाय के लिए यह उद्योग पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

Trending Videos
Jhumoir Binandini Laser show-traditional dance of thousands of artists Grand welcome of PM Modi in Assam
झुमोइर बिनंदिनी कार्यक्रम - फोटो : PTI

झुमोर बिनंदिनी कार्यक्रम की झलकिंया खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुमोइर बिनंदिनी कार्यक्रम की झलकियां एक्स पर साझा की और इसे शानदार अनुभव बताया। उन्होंने लिखा कि झुमोर बिनंदिनी का हर पल शुद्ध जादू था! यह एक ऐसा अनुभव था जिसने आत्मा को छू लिया। पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम ने असम चाय के 200 साल पूरे होने के जश्न को इतिहास, संस्कृति और भावनाओं से जोड़ते हुए खास बनाया। उन्होंने असम के चाय जनजातियों की संस्कृति और उनके अपनी भूमि से गहरे संबंध को भी सलाम किया। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों की सराहना की और असम की संस्कृति व परंपराओं को नमन किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Jhumoir Binandini Laser show-traditional dance of thousands of artists Grand welcome of PM Modi in Assam
झमोइर बिनंदिनी कार्यक्रम - फोटो : PTI

पीएम मोदी ने जनसमूह को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि झुमोइर बिनंदिनी कार्यक्रम में ऊर्जा, उत्साह और उमंग से भरा माहौल था। उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे सभी कलाकारों की शानदार तैयारियों की सराहना की, जिसमें चाय बागानों की खुशबू और सुंदरता साफ नजर आ रही थी। पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह लोगों का चाय बागानों और झूमर नृत्य से गहरा जुड़ाव है, उसी तरह उनका भी इससे खास संबंध है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, इस कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में कलाकारों द्वारा झूमर नृत्य प्रस्तुत करना एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा।




 
Jhumoir Binandini Laser show-traditional dance of thousands of artists Grand welcome of PM Modi in Assam
पीएम नरेंद्र मोदी - फोटो : PTI

भारत की विविधता और संस्कृति का परिचय
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के भव्य आयोजन असम के गौरव को ही नहीं, बल्कि भारत की विविधता को भी प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि एक समय था जब असम और पूर्वोत्तर को विकास और संस्कृति के मामले में नजरअंदाज किया जाता था, लेकिन अब पूर्वोत्तर क्षेत्र अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाला बन गया है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वे असम के काजीरंगा में रहकर इसके जैव विविधता को बढ़ावा देने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।

 

विज्ञापन

झमोइर बिनंदिनी कार्यक्रम पर पीएम मोदी

Jhumoir Binandini Laser show-traditional dance of thousands of artists Grand welcome of PM Modi in Assam
झमोइर बिनंदिनी कार्यक्रम - फोटो : PTI
झमोइर बिनंदिनी कार्यक्रम पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने असमिया भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने और चराइदेव मोइदम को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने को असम के लिए बड़ी उपलब्धि करार दिया। यह दोनों उपलब्धियां उनकी सरकार के प्रयासों का परिणाम हैं। पीएम मोदी इस समय असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं और कल "एडवांटेज असम 2.0" कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed