भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अपने पहले स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएसएलवी) रॉकेट के श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण के साथ आज नया इतिहास बनाने जा रहा है। विश्वसनीय, शक्तिशाली रॉकेटों पीएसएलवी और जीएसएलवी (पोलर सैटेलाइट व जियो सिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल) के बाद पहली बार एसएसएलवी का उपयोग उपग्रह भेजने में होगा। वहीं, नीति आयोग के शासकीय परिषद की सातवीं अहम बैठक रविवार को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही लद्दाख दौरे पर गए बौद्ध धर्मगुरु व 14वें दलाईलामा आज लेह स्थित तिब्बती बच्चों के स्कूल जाएंगे। लद्दाख पुलिस ने दलाईलामा के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Amar Ujala Top News: इसरो आज रचेगा इतिहास, पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक, पढ़ें अहम खबरें
इसरो आज एसएसएलवी के साथ रचेगा इतिहास
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अपने पहले स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएसएलवी) रॉकेट के श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण के साथ आज नया इतिहास बनाने जा रहा है। विश्वसनीय, शक्तिशाली रॉकेटों पीएसएलवी और जीएसएलवी (पोलर सैटेलाइट व जियो सिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल) के बाद पहली बार एसएसएलवी का उपयोग उपग्रह भेजने में होगा। मिशन के लिए वैज्ञानिक कई हफ्तों से जुटे थे। इस रॉकेट के जरिये बेहद कम समय व खर्च में 500 किलो तक के उपग्रह निचले परिक्रमा पथ (पृथ्वी से 500 किमी ऊपर तक) पर भेज सकेंगे। आज के मिशन में दो उपग्रह अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट- 02 और आजादीसैट इस मिशन में भेजे जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज
नीति आयोग के शासकीय परिषद की सातवीं अहम बैठक आज राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा के क्रियान्वयन के साथ ही देश को तिलहन-दलहन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने व शहरी प्रशासन के मामले पर विचार-विमर्श होगा। पढ़ें पूरी खबर...
आज लेह में तिब्बती बच्चों के स्कूल जाएंगे बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा
लद्दाख दौरे पर गए बौद्ध धर्मगुरु व 14वें दलाईलामा आज लेह स्थित तिब्बती बच्चों के स्कूल जाएंगे। लद्दाख पुलिस ने दलाईलामा के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इसमें वाहनों को निर्धारित रूटों पर ही आवाजाही की अनुमति मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर...
दुनिया का पहला कृत्रिम भ्रूण तैयार
दुनिया में पहला कृत्रिम भ्रूण तैयार किया गया है। इसमें जीव का दिल भी धड़का और मस्तिष्क ने भी पूरा आकार लिया है। इस्राइल में वेइजमान इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों को इसके लिए न तो कोई निषेचित अंडे लिए और न ही किसी शुक्राणु की ही जरूरत पड़ी। मेडिकल साइंस जर्नल में प्रकाशित शोध में टीम ने चूहे के स्टेम सेल से भ्रूण को विकसित किया है। यह वर्षों से प्रयोगशाला में एक खास तरह के बर्तन में रखा गया था। उन्होंने इसी बर्तन में मूल कोशिकाओं से ही पूर्ण भ्रूण को विकसित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...