गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। इसके साथ ही मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। नई दरें आज से लागू होंगी। वहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस ने पहली बार बस्तर रेंज में तैनाती के लिए ट्रांसजेंडर की भर्ती की है। पुलिस का मानना है कि ये लोग आदिवासी बहुल क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था में नया आयाम जोड़ेंगे। साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिलों के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2022 के चौथे चरण की परीक्षा आज से शुरू होगी।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Amar Ujala Top News: जनता की जेब पर महंगाई की मार, बस्तर फाइटर्स में ट्रांसजेंडर की नियुक्ति, पढ़ें अहम खबरें



अमूल और मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, नई दरें आज से लागू
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। इसके साथ ही मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी है। नई दरें आज से लागू होंगी। अमूल दूध की कीमतों में की गई यह वृद्धि गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के अलावे दिल्ली व एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और दूसरे ऐसे सभी जगहों पर लागू होंगी जहां अमूल के उत्पाद बेचे जाते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बस्तर जिले में नक्सलियों से निपटने के लिए राज्य पुलिस ने एक नई विशेष इकाई गठित की है। इस विशेष इकाई को ‘बस्तर फाइटर्स' नाम दिया गया है। ‘बस्तर फाइटर्स’ में 2100 कांस्टेबल चुने गए हैं जिनमें नौ ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं, इन्हें बस्तर डिवीजन में तैनात किया जाएगा। पुलिस का मानना है कि ये लोग आदिवासी बहुल क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था में नया आयाम जोड़ेंगे। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने चयन पर इन लोगों को बधाई दी। पढ़ें पूरी खबर...

सीयूईटी यूजी चौथे चरण की परीक्षा आज से
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिलों के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, 2022 के चौथे चरण की परीक्षा आज से शुरू होगी। सीयूईटी यूजी 2022 चौथे चरण की परीक्षा में लगभग 3.72 लाख उम्मीदवार उपस्थित होंगे। सीयूईटी 2022 चौथे चरण की परीक्षा 17 अगस्त, 18 अगस्त और 20 अगस्त को आयोजित होगी। एनटीए सीयूईटी यूजी 2022 चौथे चरण की परीक्षा एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उत्सव के हिस्से के रूप में आज सुबह 11 बजे राष्ट्रगान गाएं। जानकारी के मुताबिक, राज्य भर में सुबह 11 बजे से 11:01 बजे के बीच राष्ट्रगान गाने को कहा गया है। पढ़ें पूरी खबर...