तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका है। इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 12 जिला प्रशासन प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम ने अधिकारियों को भारी बारिश से आगाह किया। वहीं, इस्राइल-हमास के बीच शुक्रवार को युद्धविराम की मियाद समाप्त होने के बाद इस्राइली सेना ने गाजा पट्टी में भारी बमबारी की। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई यात्रा के दौरान विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Top News: चक्रवाती तूफान से तटीय राज्यों में भारी बारिश की आशंका, गाजा में इस्राइल के हमले में 178 की मौत
तमिलनाडु में भारी बारिश और तटीय इलाकों में तूफान की आशंका
तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका है। इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 12 जिला प्रशासन प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम ने अधिकारियों को भारी बारिश से आगाह किया। उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। मौसम विभाग के अनुसार, तेज बारिश के साथ-साथ प्रदेश के तटीय इलाकों में तूफान की भी आशंका है। पढ़ें पूरी खबर
युद्धविराम खत्म होने के बाद इस्राइली सेना की गाजा में भारी बमबारी
इस्राइल-हमास के बीच शुक्रवार को युद्धविराम की मियाद समाप्त होने के बाद इस्राइली सेना ने गाजा पट्टी में भारी बमबारी की। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा में इस्राइल के बमबारी में 178 फलस्तीनी नागरिक मारे गए और 589 घायल हुए हैं। शुक्रवार की सुबह एक सप्ताह का संघर्षविराम समाप्त होने के बाद इस्राइली बलों ने गाजा में फिर से सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने दुबई में पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई यात्रा के दौरान विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की। मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि हम अच्छे दोस्त हैं। इसी के साथ उन्होंने फोटो साझा करते हुए लिखा '#Melodi' जिसमें मेल का अर्थ मेलोनी तो वहीं ओदी का अर्थ- मोदी है। बता दें, पीएम मोदी जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए एक दिन की यात्रा पर यूएई पहुंचे थे। इस दौरान ही उन्होंने विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों के साथ चर्चा की। पढ़ें पूरी खबर
ईडी अफसर 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
तमिलनाडु के सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि ईडी अधिकारी ने एक सरकारी कर्मचारी से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। गिरफ्तार अधिकारी की पहचान अंकित तिवारी के रूप में हुई है, जो मदुरै स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत है। पढ़ें पूरी खबर