JNU में माहौल खराब करने की एक बार फिर कोशिश हुई है। अब शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर हंगामा हुआ है। वहीं, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का एलान कर दिया है। यानी अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी वेरिफाइड अकाउंट यानी ब्लू टिक के लिए पैसे चुकाने होंगे। साथ ही अमेरिका-दक्षिण कोरिया ने संयुक्त हवाई अभ्यास के एक दिन बाद ही उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Top News: जेएनयू में माहौल खराब करने की फिर कोशिश, फेसबुक-इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे पैसे
जेएनयू में माहौल खराब करने की फिर कोशिश, अब शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर हंगामा
JNU में माहौल खराब करने की एक बार फिर कोशिश हुई है। अब शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर हंगामा हुआ है। ABVP ने आरोप लगाया है कि SFI से जुड़े छात्रों ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा को उठाकर फेंक दिया और उसकी माला को कूड़े के डिब्बे में डाल दिया।
पढ़ें पूरी खबर...
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे पैसे
फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का एलान कर दिया है। यानी अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी वेरिफाइड अकाउंट यानी ब्लू टिक के लिए पैसे चुकाने होंगे। वेब के लिए इसकी कीमत 11.99 डॉलर (993 रुपये) और आईओएस के लिए 14.99 डॉलर (1241 रुपये) निर्धारित की गई है।
पढ़ें पूरी खबर...
अमेरिका के युद्ध अभ्यास से नहीं डरा उत्तर कोरिया, फिर दागी दो बैलिस्टिक मिसाइल
अमेरिका-दक्षिण कोरिया ने संयुक्त हवाई अभ्यास के एक दिन बाद ही उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। 48 घंटे के भीतर उत्तर कोरिया ने दूसरी बार बैलिस्टिक मिसाइल दागी है।
पढ़ें पूरी खबर...
पहाड़ों में चढ़ा पारा, मैदानों में सताने लगी गर्मी
फरवरी का महीना अभी बीता भी नहीं है और उत्तर व पश्चिमोत्तर भारत के कई इलाकों में पारा तेजी से चढ़ने लगा है। पश्चिमी तटीय इलाकों में लू की स्थिति पैदा हो गई है तो पहाड़ी इलाके भी गर्म हो गए हैं। शिमला, सोलन और डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों पर अभी से भीषण गर्मी महसूस की जाने लगी है। इससे ठंड का आनंद लेने पहुंचे सैलानियों को निराशा हाथ लगी है और वे लौटने लगे हैं।
पढ़ें पूरी खबर...