सब्सक्राइब करें

'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' पर भी चुप नहीं रहेंगे, राजपूत समाज के नेता बोले

अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर Updated Tue, 06 Feb 2018 07:19 PM IST
विज्ञापन
After Padmavat Kangana Ranaut's film Manikarnika has to face protest of rajput community
manikarnika
'पद्मावत' को लेकर विवाद अभी थमा नहीं है कि 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर बवाल की आशंका खड़ी हो गई है। कई प्रदेशों में 'पद्मावत' रिलीज को अटकाने वाले राजपूत समाज ने फिल्म 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' पर भी नजरें टेड़ी कर ली हैं। समाज का कहना है कि अगर इस फिल्म में भी इतिहास से छेड़छाड़ हुई तो विरोध होगा, अभी रणनीति बनाई जा रही है।
Trending Videos

जुटा रहे हैं फिल्म की जानकारी

After Padmavat Kangana Ranaut's film Manikarnika has to face protest of rajput community
लोकेन्द्र सिंह कालवी
विवादित फिल्म 'पद्मावत' पर आज नागौर जिले के डीडवाना में दर्ज एफआईआर निरस्त करने के राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद श्री राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी जोधपुर के राजपूत सभा भवन में मीडिया से रुबरु हुए। कालवी ने कहा कि मैंने सुना है कि ब्राह्मण समाज ने खून से खत लिखा है। ब्राह्मण का खून बहा है तो अब हम चुप कैसे रह सकते हैं। इतिहास से छेड़छाड़ हुई तो विरोध करेंगे। फिल्म की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

पांच राज्यों में नहीं हुई रिलीज

After Padmavat Kangana Ranaut's film Manikarnika has to face protest of rajput community
पद्मावत
उन्होंने कहा कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट इसी तरह का आदेश दे चुका है। सुप्रीम कोर्ट सरकार को यह कह चुका है कि पद्मावत को रिलीज करवाएं। इसके बावजूद भी जनता के सहयोग से और थिएटर मालिकों के सहयोग से राजस्थान में और पांच राज्यों में फिल्म रिलीज नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट यह आदेश दे चुका है तो कम से कम मैं तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले की चार बार विवेचना नहीं करुंगा।

कायम हैं अपनी बात पर

After Padmavat Kangana Ranaut's film Manikarnika has to face protest of rajput community
पद्मावत
उन्होंने ने हाईकोर्ट ने किया निर्णय दिया उस पर भी अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुझे कोर्ट के आदेश की पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपनी बात पर कायम है और जनता कर्फ्यू जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि फिल्म का विरोध जारी रहेगा, जिस तरह से पहले था। कालवी ने कहा कि उपचुनाव में 3 सीटों पर भाजपा की हार राजनीतिक हार नहीं है, बल्कि 'पद्मावत' फिल्म के विरोध की परिणाम है।
विज्ञापन

प्रधानमंत्री से की है ये अपील

After Padmavat Kangana Ranaut's film Manikarnika has to face protest of rajput community
नरेंद्र मोदी - फोटो : self
कालवी ने कहा कि इस इलेक्शन में न सिर्फ राजपूतों ने बल्कि समस्त समाज के लोगों ने जो कि पद्मावत फिल्म के विरोध में थे, उन्होंने भाजपा के विरोध में मत दिया है। उन्होंने कहा मैं नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वह अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए फिल्म पद्मावती को पूरे देश में बंद करें। उन्होंने कहा की इस मामले को लेकर वह प्रधानमंत्री के आलावा सभी से मिल चुके हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed