उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के लोकप्रिय पर्यटन क्षेत्र गुलमर्ग के ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। वहीं, मैदानी इलाकों में बादल छाए हुए हैं। बर्फबारी से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। गुलमर्ग में बर्फबारी होने से लोगों में उत्साह देखने को मिला। इससे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। इन तस्वीरों को फोटोग्राफर फरहत नायक ने अपने कैमरे में उतारा है और सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Snowfall in Kashmir: गुलमर्ग के ऊंचे क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी, हिम की चादर से ढके पहाड़, तस्वीरें
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: kumar गुलशन कुमार
Updated Mon, 03 Oct 2022 02:17 PM IST
सार
गुलमर्ग की अफरवाट पहाड़ियों में हुई बर्फबारी से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
विज्ञापन

