इस साल भी घाटी में वीरवार को दशहरे का पर्व धूमधाम सेे मनाया गया। विजयदशमी के शुभ अवसर पर कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति के साथ ही अन्य संगठनों के लोगों ने श्रीनगर सेे लेकर गांदरबल तक देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना कर एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी। दोपहर बाद मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन हुआ। जमकर अबीर और गुलाल उड़ा।
J&K: घाटी में गूंजा जय मां दुर्गा और जय श्रीराम, अबीर-गुलाल से रंगा माहौल, तस्वीरों में देखें उत्सव की रौनक
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 03 Oct 2025 11:43 AM IST
सार
श्रीनगर और गांदरबल में दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जहां कश्मीरी पंडित और मुस्लिम समुदाय ने साथ मिलकर उत्सव में हिस्सा लिया।लाल चौक पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन और रावण दहन के साथ पर्व की खुशियों को अबीर-गुलाल से रंगीन बनाया गया।
विज्ञापन
