सब्सक्राइब करें

2021 में अब तक 32 जवान शहीद: 137 आतंकी ढेर, जानिए जम्मू-कश्मीर में कब-कब हुए आतंकी हमले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: प्रशांत कुमार Updated Fri, 15 Oct 2021 02:16 PM IST
विज्ञापन
32 soldiers martyred, 137 terrorists killed So far in 2021 know about terrorist attacks took place in Jammu and Kashmir
सुरक्षाबल, फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
loader
जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले में 60 घंटे के भीतर आतंकियों द्वारा गुरुवार को सुरक्षाबलों पर दूसरा हमला किया गया। जिसमें दो जवान शहीद हुए हैं। इस इलाके में आतंकी पिछले 10 दिन से छिपकर बैठे हुए हैं। ये आतंकी एलओसी(नियंत्रण रेखा) से घुसपैठ करके आए थे और मुगल रोड से कश्मीर जाने की फिराक में हैं। जिस जगह आतंकी घेरे गए हैं, वह काफी घना जंगल है। यह क्षेत्र मुगल रोड रास्ते पर डेरा की गली से बफलियाज के बीच है।

बता दें कि सोमवार को पुंछ में एक जेसीओ समेत पांच जवानों ने शहादत दी। गुरुवार शाम को आतंकी हमले में दो और जवान शहीद हुए। इस वर्ष अब तक आतंकियों ने 103 हमले किए हैं। इन हमलों में 26 नागरिकों की मौत और 32 जवान शहीद हुए हैं। सुरक्षाबलों ने 137 आतंकियों को मार गिराने में सफलता भी पाई है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह पड़ोसी मुल्क ने जम्मू-कश्मीर में आतंक के बीज बोने की नापाक हरकत की और देश की रक्षा में जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया।
Trending Videos
32 soldiers martyred, 137 terrorists killed So far in 2021 know about terrorist attacks took place in Jammu and Kashmir
सुरक्षाबल, फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
  • पहला फिदायीन हमलाः जम्मू कश्मीर में पहला फिदायीन हमला 6 अगस्त 1999 को हुआ। एक हमलावर ने सैनिक शिविर के भीतर घुसकर हमला किया। इसमें एक मेजर समेत तीन सैनिक शहीद हुए थे।
  • 1 अक्टूबर 2001- श्रीनगर स्थित विधानसभा में फिदायीन हमला। चार फिदायीन ढेर। 11 जवान शहीद। 24 नागरिकों की मौत।
  • 17 नवंबर 2001- रामबन में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ने किया हमला। दस जवान शहीद। चार नागरिकों की मौत।
     
विज्ञापन
विज्ञापन
32 soldiers martyred, 137 terrorists killed So far in 2021 know about terrorist attacks took place in Jammu and Kashmir
सुरक्षाबल, फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
  • 4 दिसंबर 2001- कुपवाड़ा में लश्कर के तीन सदस्यीय आत्मघाती दस्ते ने सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला किया। तीनों आतंकी ढेर। दो जवान शहीद। दो जवान सहित पांच जख्मी।
  • 14 मई 2002- कालूचक स्थित सैन्य क्षेत्र में हमले में तीन आतंकी ढेर। 36 सैन्यकर्मी और उनके परिवार वालों की मौत, 48 जख्मी।
  • 24 नवंबर 2002- जम्मू के रघुनाथ मंदिर में फिदायीन हमला। तीन आतंकियों सहित 13 लोगों की मौत।
  • 18 दिसंबर 2002- थनामंडी आर्मी पोस्ट पर हमले में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी ढेर। एक जवान शहीद और तीन जवान जख्मी।
32 soldiers martyred, 137 terrorists killed So far in 2021 know about terrorist attacks took place in Jammu and Kashmir
सुरक्षाबल, फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
  • 14 मार्च 2003- पुंछ बस स्टैंड पर आतंकी हमले में एक डीएसपी और तीन नागरिकों की मौत।
  • 25 अप्रैल 2003- बांडीपोरा में बीएसएफ कैंप में हुए आतंकी हमले में दो आतंकी ढेर। तीन बीएसएफ जवान शहीद। एक नागरिक की मौत। चार जवानों सहित सात जख्मी।
  • 26 अप्रैल 2003- श्रीनगर स्थित ऑल इंडिया रेडियो पर आतंकी हमला। तीन आतंकी ढेर और दो जवान शहीद। मुठभेड़ में आठ अन्य जख्मी।
  • 15 मई 2003- पुंछ शहर में पुलिस की वर्दी में आए आतंकी ने सेना कैंप के बाहर आतंकी हमला किया। इसमें एक जवान शहीद हुआ। हमलावर मौके से फरार, लेकिन बाद में मारा गया।
  • 28 जून 2003- जम्मू के सुजआं इलाके में सेना की डोगरा रेजीमेंट पर फिदायीन हमला। 12 जवान शहीद। एक लेफ्टिनेंट सहित सात जख्मी। दोनों फिदायीन हमले में मारे गए।
  • 22 जुलाई 2003- अखनूर के टांडा रोड स्थित आर्मी कैंप में फिदायीन हमला। एक ब्रिगेडियर सहित आठ जवान शहीद। चार जनरल, एक ब्रिगेडयर और दो कर्नल सहित 12 जख्मी।
  • 04 सितंबर 2003- पुंछ शहर स्थित सुरक्षाबलों के कैंप में फिदायीन हमला। दो विदेशी और एक महिला की मौत।
  • 17 अक्टूबर 2003- मौलाना आजाद रोड स्थित तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निवास पर आतंकी हमला। दोनों आतंकी मौके पर ही ढेर हुए। दो बीएसएफ जवान शहीद। तीन फोटो जर्नलिस्ट सहित दस जख्मी।
  • 18 नवंबर 2003- श्रीनगर स्थित 15 कोर हेडक्वार्टर में फिदायीन हमला। एक जवान शहीद, दो अन्य जख्मी।
विज्ञापन
32 soldiers martyred, 137 terrorists killed So far in 2021 know about terrorist attacks took place in Jammu and Kashmir
सुरक्षाबल, फाइल फोटो - फोटो : संजय गुप्ता
  • 2 जनवरी 2004- जम्मू रेलवे स्टेशन पर फिदायीन हमला। चार जवान शहीद। नौ जवानों सहित 15 जख्मी हुए।
  • 23 मई 2004- काजीगुंड के पास लोअर मुंडा क्षेत्र में आईईडी विस्फोट में 19 बीएसएफ जवान शहीद। छह महिलाओं और पांच बच्चों की भी मौत।
  • 12 सितंबर 2004- डलगेट स्थित सीआरपीएफ कैंप पर फिदायीन हमला। दो डिप्टी कमांडेंट शहीद। दोनों आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया।
  • 9 अक्टूबर 2004- सिंहपुरा इलाके में सेना की कान्वाई पर फिदायीन हमला। चार जवान शहीद। 35 जख्मी हुए। एक सिविल ड्राइवर भी मारा गया।
  • 17 नवंबर 2004- सोनवार बाग स्थित क्रिकेट स्टेडियम के पास सुरक्षाबलों ने दो फिदायीन आतंकियों को मार गिराया। यहां प्रधानमंत्री की सभा होनी थी।
  • 3 दिसंबर 2004- सोपोर में एसओजी कैंप में तैनात सीआरपीएफ कैंप पर फिदायीन हमला। पांच जवान शहीद, दो जख्मी। दोनों आतंकी मार गिराए गए।
  • 9 दिसंबर 2004- शोपियां स्थित एसओजी कैंप पर हमला। दो पुलिसकर्मी शहीद, जबकि एक डीएसपी सहित चार लोग जख्मी हो गए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed