बारिश के बाद जम्मू-कश्मीर में मौसम सुहावना बना हुआ है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में वीरवार को मौसम साफ होने पर कई जिलों में तपिश का फिर अहसास हुआ। जम्मू-कश्मीर के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 1 से 6 डिग्री नीचे चल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 30 और 31 जुलाई को जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। अगस्त के शुरू में भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। जम्मू में वीरवार की शुरुआत हल्के बादलों के साथ हुई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो गया। लेकिन बीते कल हुई बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट रही, मगर उमस ने पीछा नहीं छोड़ा। जम्मू में दिन का तापमान 32.4 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि दिन में आर्द्रता (उमस) का प्रतिशत 77 फीसदी रहा। संभाग के बनिहाल में दिन का तापमान 26.8, बटोत में 25.3, कटड़ा में 29.4, भद्रवाह में 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
{"_id":"6102e48fa9da8f6e0d2542f8","slug":"jammu-and-kashmir-weather-will-change-in-the-state-it-will-rain-again-from-july-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: प्रदेश में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, 30 जुलाई से फिर होगी बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: प्रदेश में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, 30 जुलाई से फिर होगी बारिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: करिश्मा चिब
Updated Thu, 29 Jul 2021 10:55 PM IST
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर में बदला मौसम का मिजाज
- फोटो : बासित जरगर
Trending Videos
जम्मू-कश्मीर में बदला मौसम का मिजाज
- फोटो : अमर उजाला
श्रीनगर में दिन का तापमान 29.0, पहलगाम में 23.4, गुलमर्ग में 18.0, लेह में 21.8 और कारगिल में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर में बदला मौसम का मिजाज
- फोटो : अमर उजाला
कहां कितनी हुई बारिश
कटड़ा 43.8 (मिलीमीटर)
बटोत 38.4
बनिहाल 23.0
पहलगाम 22.8
भद्रवाह 9.1
श्रीनगर 4.0
गुलमर्ग 2.0
कटड़ा 43.8 (मिलीमीटर)
बटोत 38.4
बनिहाल 23.0
पहलगाम 22.8
भद्रवाह 9.1
श्रीनगर 4.0
गुलमर्ग 2.0
वैष्णो देवी
- फोटो : अमर उजाला
वैष्णो देवी की यात्रा सुचारु रूप से जारी
श्री माता वैष्णो देवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि वैष्णो देवी यात्रा के लिए ट्रैक पूरी तरह से सुचारु है। मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए बोर्ड की ओर से सभी उचित इंतजाम किए गए हैं। यात्रा सामान्य रूप से जारी है।
श्री माता वैष्णो देवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि वैष्णो देवी यात्रा के लिए ट्रैक पूरी तरह से सुचारु है। मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए बोर्ड की ओर से सभी उचित इंतजाम किए गए हैं। यात्रा सामान्य रूप से जारी है।
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस
- फोटो : अमर उजाला
कोविड प्रोटोकॉल के साथ गत मई से यात्रियों को वैष्णो देवी की यात्रा के लिए अनुमति दी गई थी। विभिन्न राज्यों से दर्शन के लिए आए भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने से पहले कोविड आरटीपीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अरनिया में दिखा ड्रोन, आसमान में लाल और हरी रोशनी दिखने से फैली सनसनी
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अरनिया में दिखा ड्रोन, आसमान में लाल और हरी रोशनी दिखने से फैली सनसनी