मंदिरों के शहर में चौक-चौराहों के नाम बदले जा रहे हैं। नगर निगम ने सिटी चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक रख दिया है। इसी तरह से सर्कुलर रोड चौक का नाम अब कर दिया गया है। दोनों ही चौक पर जम्मू नगर निगम ने बाकायदा बोर्ड लगा दिए हैं।
जम्मू-कश्मीर में बदलने लगे नाम, सिटी चौक बना 'भारत माता चौक', सड़क 'अटल जी' को समर्पित
दो दिन चल जनरल हाउस में शहर के चौक-चौराहों का नए सिरे से नामकरण का प्रस्ताव रखा गया था जिसे पारित कर दिया गया। प्रस्ताव पारित होने के तुरंत बाद बोर्ड भी लगा दिए गए हैं।
वहीं अब शहर के कुछ और स्थानों का नाम भी बदलने की तैयारी है। भगवती नगर चौक को बाबा अमरनाथ चौक किया जाना है, जिसके लिए जल्द ही बोर्ड स्थापित किया जा सकता है।
शहर में चौक-चौराहों के नामकरण को लेकर नगर निगम के कई पार्षदों की ओर से मांग उठ रही थी। सिटी चौक का नाम बदलने के लिए डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा ने कई बार मामले को उठाया। इसके बाद जनरल हाउस में इस मामले का प्रस्ताव लाया गया जिसमें हाउस की स्वीकृति मिल गई।
राष्ट्रीयता की भावना को मिलेगी तरजीह
नगर निगम के सूत्रों ने बताया कि जम्मू शहर के चौक-चौराहों के नए नामकरण की प्रक्रिया में राष्ट्रीयता की भावना और पर्यटन विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। इसकी शुरुआत सिटी चौक से कर दी गई जिसका नाम बदलकर भारत माता चौक रखा गया है।